टेस्ला का साइबर ट्रक
इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला ने बहुत समय से चर्चा में छाए हुए अपने साइबर ट्रक की डिलीवरी शुरू करने का एलान किया है. देखिए, कैसा है साइबर ट्रकः
साइबर ट्रक
टेस्ला का कहना है कि इस ट्रक की बॉडी को लगभग अभेद बनाया गया है यानी यह इतना सुरक्षित है कि इसमें कोई चीज नहीं घुस सकती. इसमें बेहद सख्त स्टेनलेस स्टील से बाहरी परत बनाई गई है और अंदर टेस्ला आर्मर ग्लास प्रयोग हुआ है.
सुरक्षा पर जोर
कंपनी कहती है कि ट्रक की बॉडी को डेंट, टूट-फूट और जंग से बचाने के लिए विशेष तकनीक से लैस किया गया है, जो ना सिर्फ गाड़ी को बल्कि अंदर बैठी सवारियों को भी सुरक्षित रखती है.
सबसे ताकतवर टेस्ला
ट्रक की भार क्षमता लगभग 1,600 किलोग्राम है और टेस्ला कहती है कि यह उसकी अब तक की सबसे ताकतवर गाड़ी है.
छह सीटें
ट्रक के साथ बांधकर छह हजार किलोग्राम ये ज्यादा वजन ढोया जा सकता है. ट्रक में छह सीट हैं और 17 इंच स्क्रीन के साथ तमाम डिजिटल फीचर दिए गए हैं.
इलेक्ट्रिक मोटर
पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एनर्जी पर चलने वाले यह ट्रक 2.9 सेकंड्स में जीरो से 60 मील प्रतिघंटा की रफ्तार पर पहुंच सकता है और एक बार चार्ज होने पर लगभग 800 किलोमीटर का सफर कर सकता है.
ऑटो लेवलिंग
ट्रक को किसी भी दिशा में चार इंच तक ऊपर-नीचे किया जा सकता है, ताकि सीट या सामान तक पहुंचना आसान हो सके. इसके साथ ही इसमें खुद को लेवल करने की क्षमता भी है.
इलेक्ट्रिक ट्रकों का बाजार
पिक-अप ट्रकों के बाजार में पहले ही कई बड़ी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक मॉडल उतार चुकी हैं. फोर्ड और जीएम के अलावा शेवरले के विकल्प भी ग्राहकों के पास उपलब्ध हैं. टेस्ला के इस ट्रक की कीमत 70 हजार अमेरिकी डॉलर से शुरू हो सकती है.