किस देश में है सबसे अच्छी पढ़ाई
शिक्षा के मामले में सिंगापुर को दुनिया का सबसे अच्छा देश माना गया है. विकसित देशों की संस्था प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट एसोसिएशन (PISA) ने यह रैंकिंग जारी की है. देखिए, कौन से देश हैं सबसे अच्छे और सबसे खराब.
शिक्षा में सबसे अच्छे देश
शिक्षा के मामले में सिंगापुर को दुनिया का सबसे अच्छा देश माना गया है. विकासशील देशों की संस्था प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट एसोसिएशन (PISA) ने यह रैंकिंग जारी की है. देखिए, कौन से देश हैं सबसे अच्छे और सबसे खराब.
एशिया टॉप पर
सबसे अच्छे आठ देशों में से छह एशियाई देश हैं. सिंगापुर (1), मकाऊ (2), ताइवान (3), जापान (4), दक्षिण कोरिया (5) और हांग कांग (6).
यूरोप में गिरावट
यूरोपीय देशों की रैंकिंग में काफी गिरावट देखी गई है. यूरोप में एस्टोनिया (7) को सबसे अच्छी रैंकिंग मिली है. आयरलैंड (9) भी टॉप 10 देशों में शामिल है.
कनाडा और अमेरिका
उत्तर अमेरिकी देश कनाडा नंबर 8 पर है, जबकि अमेरिका को 18वीं रैंकिंग मिली है.
सबसे नीचे कौन
कंबोडिया का स्कोर सबसे कम रहा है. डोमिनिक रिपब्लिक, कोसोवो, उज्बेकिस्तान और फिलीपींस भी सूची में सबसे नीचे हैं.
सबसे अच्छे देश
ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, हांग कांग, आयरलैंड, जापान, कोरिया, मकाऊ, न्यूजीलैंड, पोलैंड, सिंगापुर, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, चीनी ताइपेई और यूके ऐसे देश हैं, जिन्होंने विकसित देशों के औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है.