2023 की सबसे धनी महिला खिलाड़ी
अमेरिका की फोर्ब्स पत्रिका ने उन महिला खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिन्होंने 2023 में सबसे ज्यादा धन कमाया. देखिए, कौन-कौन हैं सूची में...
ईगा श्वांटेक, टेनिस
पोलैंड की टेनिस खिलाड़ी ईगा श्वांटेक 2023 में सबसे ज्यादा धन कमाने वाली महिला खिलाड़ी हैं. 22 साल की श्वांटेक ने कुल 2.39 करोड़ डॉलर कमाए हैं. उन्होंने खेलकर 99 लाख डॉलर कमाए, जबकि खेल के मैदान से बाहर उनकी कमाई 1.4 करोड़ डॉलर रही.
आईलीन जू, स्कीइंग
चीन की स्कीइंग खिलाड़ी आईलीन की कुल कमाई रही 2.21 करोड़ डॉलर. 20 साल की आईलीन ने खेलकर तो मात्र एक लाख डॉलर कमाए, लेकिन मैदान के बाहर उन्होंने 2.2 करोड़ डॉलर की कमाई की.
कोको गॉफ, टेनिस
अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी, 19 साल की कोको गॉफ ने 2023 में 2.17 करोड़ डॉलर कमाए. 67 लाख डॉलर तो उन्होंने मैच खेलकर कमाए, जबकि 1.5 करोड़ डॉलर खेल से इतर गतिविधियों से मिले.
एमा रादुकानू, टेनिस
यूनाइटेड किंग्डम की टेनिस खिलाड़ी एमा रादुकानू को 2023 में 1.52 करोड़ डॉलर की कमाई हुई. 21 साल की रादुकानू ने टेनिस खेलकर तो दो लाख डॉलर ही कमाए, लेकिन मैदान के बाहर उन्हें करीब 1.5 करोड़ डॉलर की कमाई हुई.
नेओमी ओसाका, टेनिस
जापान की टेनिस खिलाड़ी, 26 साल की नेओमी ओसाका की 1.5 करोड़ डॉलर की कुल कमाई में खेल से कुछ भी नहीं आया. पूरी कमाई मैदान के बाहर ही हुई.
एरिना सबालेंका, टेनिस
बेलारूस की 25 वर्षीय एरिना सबालेंका को 1.47 करोड़ डॉलर की कमाई हुई. इसमें से 82 लाख डॉलर खेल से आए और बाकी मैदान के बाहर से.
जेसिका पेगुला, टेनिस
अमेरिका की 29 वर्षीय टेनिस स्टार पेगुला की कुल कमाई रही 1.29 करोड़ डॉलर. इसमें से 60 लाख डॉलर उन्होंने खेलकर कमाए.
वीनस विलियम्स, टेनिस
43 साल की अमेरिकी टेनिस स्टार वीनस विलियम्स का मैदान के बाहर जलवा आज भी कायम है. उन्होंने दो लाख डॉलर खेलकर कमाए, लेकिन कुल कमाई रही 1.22 करोड़ डॉलर.
एलिना राइबाकिना, टेनिस
कजाखस्तान की टेनिस खिलाड़ी एलिना राइबाकिना ने 2023 में 95 लाख डॉलर की कमाई की. इसमें से 40 लाख डॉलर खेल से इतर गतिविधियों से मिले.
लेला फर्नांडेज, टेनिस
सबसे धनी खिलाड़ियों में दसवें नंबर पर भी टेनिस खिलाड़ी ही है. कनाडा की 21 वर्षीय लेला फर्नांडेज ने कुल 88 लाख डॉलर की कमाई की. इसमें से 18 लाख डॉलर उन्होंने खेलकर कमाए.