सेना में सेवा देना अनिवार्य है इन देशों में
दुनिया में शांति बनाए रखने के लिए भी सेना की जरूरत पड़ती है. ज्यादातर देशों के पास छोटी बड़ी सेनाएं हैं. कुछ देशों में नागरिकों के लिए अनिवार्य सैनिक सेवा है. यानी उन्हें कुछ वर्ष सैन्य सेवा में गुजारने पड़ते हैं.
ब्राजील
18 साल की उम्र में पहुंचने के बाद ब्राजील के हर पुरुष के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य है. यह 10-12 महीने के लिए होती है. सिर्फ स्वास्थ्य कारणों से ही उन्हें इससे छूट मिल सकती है.
क्यूबा
क्यूबा के हर पुरुष नागरिक को 17 से 28 साल की उम्र के बीच दो साल के लिए सेना में सेवा देनी पड़ती है. महिलाओं के लिए यह सेवा उनकी इच्छा पर निर्भर है.
एरिट्रिया
एरिट्रिया में 18 साल की आयु के बाद सैन्य सेवा स्त्री और पुरुष दोनों के लिए अनिवार्य है. पहले इसकी अवधि 18 महीने होती थी लेकिन अब इसे अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया गया है. 40 साल से कम आयु के सभी नागरिकों को सरकार के निर्देश पर सैन्य सेवा देनी पड़ती है.
ईरान
ईरान के संविधान के मुताबिक 18 साल की आयु से सभी नागरिकों को सेना में शामिल किया जाता है. यह सेवा 18 से 24 महीने के लिए होती है. यह नियम ईरान की महिलाओं पर लागू नहीं होता है.
इस्राएल
इस्राएल में भी 18 साल की उम्र में पहुंचने के बाद सभी नागरिक सेना में सेवा देने जाते हैं. पुरुषों को 3 साल तो महिलाओं को लगभग 2 साल यह सेवा देनी पड़ती है. गर्भावस्था, खराब स्वास्थ्य, एथलीट और कुछेक अपवादों को छोड़ सबके लिए यह जरूरी है.
रूस
रूस में 18 से 30 साल की उम्र के पुरुष नागरिकों को सेना में एक साल की अनिवार्य सेवा देनी पड़ती है. ऐसा नहीं करने या इससे बचने वालों के लिए 18 महीने की कैद की सजा का नियम है.
स्वीडेन
स्वीडेन में लंबे समय से अनिवार्य सैनिक सेवा है. 2010 में इसे खत्म करने के बाद 2017 में फिर से बहाल कर दिया गया. फिलहाल 18 वर्ष की आयु से सभी नागरिकों को सेना की ट्रेनिंग में शामिल होना पड़ता है. हालांकि ट्रेनिंग लेने वाले सभी लोगों को सेना में शामिल नहीं किया जाता.
स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड के सभी सक्षम पुरुषों को सेना में सेवा देनी पड़ती है. महिलाओं के लिए यह ऐच्छिक है. स्विस आर्मी में बहुतायत ऐसे सैनिकों की है जो अनिवार्य सेवा के तहत सेना में शामिल हुए हैं. 2013 में अनिवार्य सैनिक सेवा पर हुए जनमत संग्रह में 73 फीसदी लोगों ने इसे हटाने से मना कर दिया.
तुर्की
तुर्की में 20-41 साल के सभी पुरुषों के लिए सेना में सेवा देना अनिवार्य है. इसकी अवधि 6 से 12 महीने तक होती है. महिलाओं के लिए यह सेवा अनिवार्य नहीं है, लेकिन उन्हें सेना में अधिकारी बनने का अवसर मिलता है.
उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया उन चुनिंदा देशों में है जहां महिलाओं के लिए भी अनिवार्य सैनिक सेवा है. यहां 17-30 साल की उम्र में अनिवार्य सैनिक सेवा के लिए जाना होता है. राजनीतिक कुलीनों के बच्चों के लिए यह जरूरी नहीं है. यहां सेना की जरूरत के मुताबिक नागरिकों को अनिवार्य सैनिक सेवा के लिए भेजा जाता है. इसकी अवधि 7-10 साल तक हो सकती है.
दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया में 18-35 साल के सभी पुरुष नागरिकों को सेना में सेवा के लिए जाना पड़ता है. इसकी अवधि 21-24 महीने तक होती है. इसके लिए उनका मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है. महिलाओं के लिए यह जरूरी नहीं है लेकिन अगर वो चाहें तो सेना में शामिल हो सकती हैं. कलाकारों और खिलाड़ियों को भी यहां कुछ परिस्थितियों में अनिवार्य सेवा से छूट मिलती है.
यूक्रेन
क्रीमिया के रूस में मिलाए जाने के बाद यूक्रेन में 2014 से सेना के लिए विशेष भर्ती अभियान शुरू हुआ. 2022 में रूसी हमले के बाद राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ लागू किया. इसके बाद 18-60 वर्ष के पुरुषों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई. यहां फिलहाल 25 साल से ऊपर की आयु के लोगों के लिए सेना में सेवा देना अनिवार्य है. सिर्फ स्वास्थ्य कारणों से ही उन्हें छूट मिल सकती है.