अब इराक में मरी हजारों मछलियां
इराक की अमशान नदी में हजारों मरी हुई मछलियां मिली हैं. इन सभी ने पानी में तड़पकर दम तोड़ा.
ज्यादातर छोटी मछलियां
दक्षिणी इराक के मजर अल-कबीर इलाके में भारी संख्या में मरी हुई मछलियां दिख रही हैं. अमशान नदी के किनारे पर बेजान पड़ी इन मछलियों में ज्यादातर छोटी हैं.
सूखे पर शक
इराक के कृषि मंत्रालय ने मछलियों की मौत की जांच के लिए एक समिति गठित करने का एलान किया है. अधिकारियों को शक है कि सूखा इसके लिए जिम्मेदार है.
पानी में ऑक्सीजन नहीं
इराकी पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारी खोदर अब्बास सलमान के मुताबिक, "हमने इस इलाके में जमीन की पड़ताल की, जिसमें पता चला कि पानी में ऑक्सीजन का स्तर शून्य है, साथ ही उसका खारापन भी बढ़ा है."
ईकोसिस्टम पर कितना असर
अमशान नदी में नौ प्रजाति की मछलियां रहती हैं. वैज्ञानिक जांच के बाद ही पता चलेगा कि किस प्रजाति पर कितना गंभीर असर पड़ा है.
गंभीर नतीजे अभी बाकी हैं
अमशान नदी में नौ प्रजाति की मछलियां रहती हैं. वैज्ञानिक जांच के बाद ही पता चलेगा कि किस प्रजाति पर कितना गंभीर असर पड़ा है.
भयानक सूखे से जूझता इराक
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के कुछ नतीजों से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले पांच देशों में इराक भी शामिल है. देश के कुछ हिस्सों में बीते चार साल से बारिश की एक बूंद भी नहीं टपकी है.
सिकुड़ चुकी हैं दजला और फरात
इराक में कभी दजला और फरात नदी के किनारे मानव सभ्यता आगे बढ़ना सीख रही थी. लेकिन आज सूखे और बांधों की वजह से इन दोनों नदियों का प्रवाह बहुत कमजोर पड़ चुका है.