1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ये जीका-जीका क्या है, ये जीका-जीका

विवेक कुमार१० जून २०१६

अचानक हर कोई जीका-जीका कर रहा है. पर आप जानते हैं कि यह जीका, कौन है, कहां से आया, कब आया? जानिए, बहुत लंबा इतिहास है जीका का.

https://p.dw.com/p/1J3Ti
Symbolbild Forschung und Wissenschaft
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K.J. Hildenbrand

जीका ने सारी दुनिया की नाक जाम कर रखी है. रियो ओलंपिक्स को लेकर खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों की सांसें अटकी हुई हैं. जाएं कि न जाएं. अचानक हर कोई जीका-जीका कर रहा है. कुछ ऐसे है जीका का इतिहास.

1947: यूगांडा में एक जंगल है जीका. वहां वैज्ञानिक येलो फीवर पर रिसर्च कर रहे थे तो एक बंदर में एक वायरस मिला. उसे ही जीका वायरस कहा गया.

1948: जीका जंगल के मच्छरों में भी वही वायरस मिला.

1952: यूगांजा और तंजानिया में जीका वायरस के इन्सानी मरीज मिले.

1954: नाईजीरिया में जीका वायरस मिला.

1960-80: अफ्रीका में कई देशों के बंदरों और मच्छरों में जीका वायरस मिला.

1969-83: एशिया में भी जीका वायरस मिला. भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया और पाकिस्तान में.

2007: अफ्रीका और एशिया से जीका पैसिफिक पहुंचा. यैप द्वीप में महामारी फैली.

2012: रिसर्चरों को पता चला कि अफ्रीका से आया जीका एशियाई जीका से अलग है.

2013-14: फ्रेंच पॉलिनीजया, ईस्टर आईलैंड, कुक आईलैंड और न्यू कैलेडोनिया में जीका फैला. पहली बार लगा कि जीका की वजह से गर्भ में बच्चों पर असर पड़ रहा है. फ्रेंच पॉलिनेजिया में पैदा हुए बच्चों में बीमारियां मिलीं.

जुलाई 2015: ब्राजील ने बताया कि पैदा हो रहे बच्चों में विकृतियां मिली हैं जिनका ताल्लुक जीका वायरस से है.

नवंबर 2015: ब्राजील ने स्वास्थगत आपातकाल का ऐलान किया.

Zika Wald Turm mit den Larvennestern
तस्वीर: DW/S. Schlindwein

जनवरी 2016: सूरीनाम, पनामा, अल सल्वाडोर, मेक्सिको, ग्वाटेमाला, पराग्वे, वेनेजुएला, फ्रेंच गुयाना, मार्टिनीके, पुएर्टो रिको, गुयाना, इक्वाडोर, बार्बाडोस, बोलीविया, डोमिनिकन रिपब्लिक, निकारागुआ और जमैका में भी जीका के मामले मिले.

1 फरवरी 2016: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि जीका के लिए वैश्विक स्तर पर चिंतित होने का वक्त आ गया है.

2 फरवरी 2016: अमेरिका में जीका का पहला मामला मिला जो संभवतया सेक्स के जरिये फैला था.

8 मार्च 2016: डबल्यूएचओ ने प्रेगनेंट महिलाओं से अपील की कि जीका प्रभावित इलाकों से दूर रहें और ऐसे पुरुषों से सेक्स न करें जो जीका प्रभावित इलाकों से लौटे हैं.

24 मई: ब्राजील ने बताया कि 1434 बच्चों में जीका संबंधित विकृतियां पाई गईं.

वीके/आईबी (रॉयटर्स)