1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोरोना: नए वेरिएंट के खिलाफ तैयारी में कमी

२९ नवम्बर २०२१

दक्षिण अफ्रीका से महाराष्ट्र आने वाला एक भारतीय यात्री कोविड पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वो कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित है या नहीं.

https://p.dw.com/p/43bVx
Indien Neu Dehli | Regierung lässt Touristen wieder einreisen
तस्वीर: Rishi Lekhi/AP/picture alliance

यह यात्री अब महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक क्वारंटाइन केंद्र में है, लेकिन वहां पहुंचने से उसका कई पड़ावों को पार करना भारत के महामारी प्रबंधन के बारे में बहुत कुछ कहता है. कल्याण डोम्बिवली म्युनिसिपल कारपोरेशन की मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिभा पनपाटिल ने पत्रकारों को बताया कि यात्री 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से दिल्ली आया.

दिल्ली हवाई अड्डे पर उसे कोविड पॉजिटिव पाया गया लेकिन इसके बावजूद इसे मुंबई जाने दिया गया. मुंबई हवाई अड्डे पर उसे दोबारा कोविड पॉजिटिव पाया गया लेकिन इसके बावजूद उसे ठाणे स्थित उसके घर जाने दिया गया. बाद में उस यात्री को उसके घर से क्वारंटाइन केंद्र भेजा गया.

ढीली व्यवस्था

हालांकि पनपाटिल ने यह भी बताया कि अभी तक वो यात्री किसी से भी संपर्क में नहीं आया है. उसके सहयात्रियों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है. पॉजिटिव पाया गया यात्री कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित है या नहीं या जीनोम जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

Covid-19 - Neue COVID-19-Variante Omicron
ओमीक्रॉन के खतरे की वजह से दुनिया भर में यात्रा पर प्रतिबंध लग रहे हैंतस्वीर: Pavlo Gonchar/Zumapress/picture alliance

अधिकारियों ने बताया है कि उसके सैंपलों को जीनोम जांच के लिए भेज दिया गया है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि पिछले 15 दिनों में 466 यात्री दक्षिण अफ्रीका समेत उन सभी देशों से मुंबई आए हैं जहां नए वेरिएंट से संक्रमण के मामले पाए गए थे.

नए दिशा निर्देश

अधिकारियों ने इन सभी यात्रियों को संपर्क करना शुरू कर दिया है और संपर्क होने के बाद इन सब की जांच की जाएगी. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को यात्रा शुरू करने से पहले सुविधा पोर्टल पर कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और पिछले 14 दिनों का अपना यात्रा इतिहास डालना होगा.

Südafrika Coronavirus l Neue Covid-Variante, Zeitungsschlagzeile in Pretoria
दक्षिण अफ्रीका ने उसके यात्रियों के खिलाफ लगे यात्रा प्रतिबंधों का विरोध किया हैतस्वीर: Denis Farrell/AP/picture alliance

नए नियम एक दिसंबर से लागू किए जाएंगे. जोखिम की श्रेणी में डाले गए देशों से आने वाले यात्रियों की भारत पहुंचने पर फिर से जांच की जाएगी और जांच के नतीजे आ जाने तक उन्हें हवाई अड्डे पर ही रहना होगा. अगर किसी यात्री में लक्षण दिखाई दे रहे हों तो उसे तुरंत आइसोलेट कर चिकित्सा केंद्र ले जाया जाएगा.

नेगेटिव पाए जाने पर घर जाने की अनुमति तो दी जाएगी लेकिन घर पर सात दिनों तक क्वारंटाइन करना होगा और आठवें दिन फिर से जांच करवानी होगी. इन देशों में यूके, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांग कांग और इस्राएल शामिल हैं.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें