यूएई ने लीं मंगल के चांद डेमोस की सबसे करीबी तस्वीरें
लाल ग्रह मंगल के चांद की अब से पहले इतनी साफ और करीबी तस्वीरें कभी नहीं देखी गईं. यूएई के अंतरिक्ष यान अमाल ने ये तस्वीरें भेजी हैं जो 2020 में अंतरिक्ष में छोड़ा गया था.
करीब से देखिए, मंगल का चांद डेमोस
मंगल ग्रह के चांद को इतनी पास से पहले कभी नहीं देका गया था. पिछले महीने यूएई का अमाल यान मंगल के उपग्रह डेमोस से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर था.
छोटा सा चांद
अमाल, जिसका अर्थ होता है, उम्मीद, डेमोस के दूसरी तरफ भी गया. मंगल के इस चांद का आकार ऊबड़-खाबड़ है. इसका कुल आकार 15X12X12 किलोमीटर ही है.
फोबोस से दूर
मंगल का अन्य चांद फोबोस आकार में डेमोस से दोगुना बड़ा है. उसके बारे में इंसान को डेमोस से ज्यादा पता है. वह मंगल से सिर्फ 6,000 किलोमीटर की दूरी पर है.
अब डेमोस की बारी
डेमोस की मंगल से दूरी करीब 23 हजार किलोमीटर है. इस मिशन की प्रमुख वैज्ञानिक हेसा अल-मातरूशी कहती हैं कि अब तक फोबोस पर ही ध्यान रहा है, अब डेमोस की बारी है.
मंगल का टुकड़ा
नयी तस्वीरों का अध्ययन कर वैज्ञानिकों ने कहा है कि यह कोई उल्कापिंड नहीं है, जैसा कि अब तक माना जाता रहा है बल्कि हो सकता है यह मंगल का ही टुकड़ा हो.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें