1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आपदाभारत

बढ़ती जा रही हैं सुरंग में फंसे लोगों को लेकर अनिश्चितताएं

२० नवम्बर २०२३

उत्तराखंड में निर्माणाधीन सुरंग में 41 लोगों को फंसे आठ दिन हो चुके हैं लेकिन उन्हें निकालने की कोशिशें अभी तक नाकाम रही हैं. बचाव अभियान और फंसे हुए लोगों के हालात को लेकर अनिश्चितताएं बढ़ती जा रही हैं.

https://p.dw.com/p/4ZAFF
उत्तराखंड
उत्तराखंडतस्वीर: Indo Tibetan Border Police/AP Photo/picture alliance

सुरंग में फंसे हुए लोगों को बचाने के अभियान की निगरानी राजमार्ग मंत्रालय से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय भी कर रहा है, लेकिन अभी तक बचाव टीम को सफलता हाथ नहीं लगी है. पुरानी योजनाओं की असफलता के बाद अब नई योजनाओं पर काम किया जा रहा है.

श्रमिकों को निकालने के लिए पहले मलबे में सामने से छेद करने की योजना पर काम चल रहा था लेकिन वह ड्रिलिंग मशीन खराब हो गई. कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी दवा किया जा रहा है कि सुरंग के ढहने का खतरा भी पैदा हो गया था.

तीन तरफ से ड्रिलिंग

अब सामने की जगह पहाड़ के ऊपर से छेद करने की नई योजना बनाई गई है. हालांकि मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इसके लिए जिस मशीन की जरूरत है वो अभी तक वहां पहुंची नहीं है. उम्मीद है कि मशीन मंगलवार तक पहुंच जाएगी और उसके बाद ड्रिलिंग शुरू हो सकेगी.

उत्तराखंड
इस मलबे के दूसरी तरफ 41 श्रमिक पिछले आठ दिनों से फंसे हुए हैंतस्वीर: SDRF/AP/picture alliance

इसके अलावा सुरंग को मजबूत करने की कोशिश की जाएगी और उसके बाद सामने से ड्रिलिंग की फिर से कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही एक और तरफ से ड्रिलिंग की भी योजना बनाई जा रही है.

केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को सुरंग के पास पहुंचे. गडकरी श्रमिकों के रिश्तेदारों से भी मिले. बाद में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हालात चुनौतीपूर्ण हैं और बचाव में दो, तीन दिन और लग सकते हैं.

इस बीच फंसे हुए श्रमिकों तक एक पाइप के जरिए पानी और सूखा खाना लगातार पहुंचाया जा रहा है. चूंकि बचाव कार्य में और देर होने का अंदेशा है, अब उन लोगों तक पका हुआ खाना भेजने की भी कोशिश की जा रही है.

किस हाल में हैं श्रमिक

लेकिन इससे पहले बचाव कार्य में शामिल एक अधिकारी ने इससे ज्यादा लंबी अवधि की संभावना व्यक्त की. भास्कर खुल्बे ने शनिवार को कहा था कि श्रमिकों को निकालने में "अधिकतम चार से पांच दिन" लग सकते हैं.

उत्तराखंड का खड़िया माफिया

खुल्बे ने साथ ही यह विश्वास भी दिलाया था कि "संसाधनों, विकल्पों और तरीकों" की "कोई कमी नहीं है." अधिकारियों की तरफ से फंसे हुए श्रमिकों की अवस्था के बारे बारे में बस यही बताया जा रहा है कि वो लोग ठीक हैं.

लेकिन उनके रिश्तेदारों का कहना है कि हालात गंभीर हैं और श्रमिकों का मनोबल अब टूट रहा है. एक रिश्तेदार ने पत्रकारों को बताया, "वो रो रहे हैं...उन्होंने हम लोगों से पूछना शुरू कर दिया है कि हम बचाव कार्य के बारे में उनसे झूठ तो नहीं कह रहे हैं."

सीके/एसबी(एएफपी, रॉयटर्स)