कहां से आया जानलेवा निपा वायरस?
३१ मई २०१८निपा वायरस का आतंक केरल के बाद बाकी राज्यों में भी अपने पांव पसार रहा है. पश्चिम बंगाल से निपा का एक मामला सामने आने के बाद लोगों में तेजी से इस वायरस का डर बढ़ रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि इस वायरस का कोई कारगर इलाज नहीं है, बल्कि एकमात्र बचाव ही इसका इलाज है. केरल में निपा वायरस से 10 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र द्वारा देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. नोएडा स्थित फोर्टिस अस्पताल के पल्मोनोलॉजी विभाग की मृणाल सरकार ने बताया, "निपा वायरस के बारे में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मनुष्यों या जानवरों के लिए इसका कोई टीका उपलब्ध नहीं है. अगर कोई मनुष्य निपा वायरस से संक्रमित होता है, तो ऐसी स्थिति में सहायक देखभाल ही एकमात्र विकल्प है. गंभीर हालत के रोगियों को इंटेन्सिव केयर युनिट में रखा जाता है."
ऐसे मिला नाम
निपा एक ऐसी बीमारी है जो मनुष्यों और जानवरों दोनों को प्रभावित करती है. यह वायरस आमतौर पर फ्रूट बैट यानी चमगादड़ और सूअरों को संक्रमित करता है. यह संक्रमित चमगादड़, सूअर या मनुष्यों से सीधे संपर्क के द्वारा फैल सकता है. निपा वायरस एन्सेफलाइटिस यानी मस्तिष्क की सूजन का कारण बन सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वायरस की पहचान 1998 में मलेशिया के कंपंग सुंगई निपा में हुई थी. उस दौरान सूअर इस वायरस के मेजबान थे. 2004 में बांग्लादेश में चमगादड़ से दूषित होने वाले खजूर के उपयोग के परिणामस्वरूप निपा वायरस इंसानों में फैल गया था. सूअरों और चमगादड़ों के अलावा यह वायरस अन्य पालतू जानवरों को भी संक्रमित करने में सक्षम है.
निपा से बचाव के उपाय बताते हुए मृणाल सरकार कहती हैं, "ऐसे फलों को नहीं खाना चाहिए जो कटा हो या उसे किसी जानवर ने खाया हो. पालतू जानवरों को भी चमगादड़ों से दूषित फल नहीं खाने देना चाहिए और यहां तक कि ऐसे फल मिलने पर उसे घर के बाहर भी नहीं फेंकना चाहिए, ऐसी स्थिति में अन्य जानवरों या पक्षियों में संक्रमण फैलने की आशंका हो सकती है. संक्रमित खजूर खाने से बचना चाहिए. साथ ही अस्पतालों में मरीजों की देखभाल करने वाले चिकित्साकर्मियों को गाउन, दस्ताने और मास्क पहनना चाहिए."
लक्षणों पर दें ध्यान
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 75 प्रतिशत की मृत्युदर के खतरे के साथ यह वायरस अत्यधिक घातक हो सकता है. वैशाली स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्सीय सलाहकार डॉक्टर एनपी सिंह ने बताया, "ऐसे लोग, जिनके आसपास सूअर हैं, उन्हें इस वायरस से खतरा ज्यादा है और यह सूअरों का मांस खाने वाले लोगों को भी अपनी चपेट में ले सकता है." निपा के लक्षणों के बारे में बताते हुए एनपी सिंह ने कहा, "निपा को एनआईवी वायरस के नाम से भी जाना जाता है. इंसानों में इसके संक्रमण के बाद तेज बुखार और श्वसन संबंधी परेशानी हो सकती है. यह मस्तिष्क को बुरी तरह प्रभावित करता है, जिससे पीड़ित के सिर में तेज दर्द होता है. इस संक्रमण के लिए कोई विशिष्ट चिकित्सा, कोई टीका या कोई एंटीवायरल थेरेपी नहीं है."
इसके बचाव के बारे में बात करते हुए हेल्थकेयर एट होम के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर गौरव ठुकराल ने आईएएनएस को बताया, "निपा से बचने के लिए आप बस ध्यान रखें कि कोई फल, जैसे नारियल या फिर खजूर को खरीदते या खाते वक्त यह देंखे कि फल पूरी तरह साबुत होना चाहिए. वह कहीं से भी कटा या उस पर निशान नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही फलों को अच्छी तरह पानी से धोना चाहिए. अपने हाथों से भी अच्छी तरह धोएं. डब्ल्यूएचओ द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, हर किसी शख्स के हाथ धोने की अवधि कम से कम 30 सेंकड तक होनी चाहिए." उन्होंने आगे कहा, "सार्वजनिक स्थानों या यात्रा के दौरान संभव हो तो एन95 मास्क का उपयोग करना चाहिए. खांसते या छींकते समय हाथों का नहीं, हमेशा टिशू पेपर या किसी कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए. किसी भी लक्षण के नजर आने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए."
प्रज्ञा कश्यप (आईएएनएस)