1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अमेरिका ने एलओसी पर आतंकी घुसपैठ की निंदा की

५ मार्च २०२१

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर आतंकी घुसपैठ की निंदा की है. विदेश विभाग ने कहा है कि अमेरिका कश्मीर और अन्य मुद्दों पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का समर्थन करना जारी रखेगा.

https://p.dw.com/p/3qFE2
तस्वीर: Getty Images/R. Bakshi

अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की फिर निंदा करते हुए कहा है कि वह एलओसी के घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, "हम उन आतंकवादियों की निंदा करते हैं जो नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ करना चाहते हैं." उन्होंने कहा, "हम सभी पक्षों से नियंत्रण रेखा पर तनाव घटाने के लिए 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करने का आह्वान करते हैं."

एक सवाल में जब उनसे पूछा गया कि क्या नए प्रशासन में क्षेत्र की नीति को लेकर कोई बदलाव हुआ है तो उन्होंने कहा, "हमने जम्मू-कश्मीर में घटनाक्रम पर बारीकी से नजर बनाए रखना जारी रखा है. क्षेत्र के प्रति हमारी नीति नहीं बदली है." उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के जरिए आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश की हम निंदा करते हैं और इसका किसी भी तरह से समर्थन नहीं करते हैं.

Indische Soldaten im Grenzgebiet zwischen Pakistan und Indien
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Channi Anand

प्राइस ने कहा कि जब बात यह आती है कि हम किस तरह से समर्थन करेंगे, तो हम भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर और चिंता के अन्य क्षेत्रों में सीधे संवाद का समर्थन करते रहेंगे.

25 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के निदेशक जनरलों (डीजीएमओ) की वार्ता के बाद एक साझा बयान जारी हुआ था, जिसके मुताबिक दोनों पक्षों ने सभी अनुबंधों और समझौतों का कड़ाई से पालन करने, नियंत्रण रेखा और अन्य सभी क्षेत्रों में युद्धविराम का पालन करने पर सहमति व्यक्त की थी. 

एए/सीके (डीपीए, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें