8 लाख की टॉयलेट सीट
आठ लाख की टॉयलेट सीट ने लास वेगस के टेक मेले में तहलका मचा रखा है. ऐसा क्या खास है इस टॉयलेट सीट में.
स्मार्ट टॉयलेट सीट
यह एक स्मार्ट टॉयलेट सीट है. यह अपने आप खुलती बंद होती है, अपने आपको साफ रखती है, समाचार और गाने सुनाती है. लाइटिंग भी बैठने वाले के मूड के मुताबिक बदल सकती है.
कीमत, दस हजार डॉलर
अमेरिकी कंपनी कोहलर की बनाई इस टॉयलेट सीट की कीमत दस हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब साढ़े आठ लाख भारतीय रुपये है. इसे नूमी 2.0 नाम दिया गया है.
अपने आप सब काम
जब आप टॉयलेट से बाहर जाएंगे तो सीट अपने आप फ्लश करेगी और फिर सूखकर बंद हो जाएगी. यानी टॉयलेट खुली छोड़ने का संकट अब हमेशा के लिए खत्म. इसके अंदर एलेक्सा भी फिट है और दीवार पर लगे एक रिमोट कंट्रोल से इसे चलाया जा सकता है.
तकनीकों का मेला
लास वेगस में उपभोक्ताओं के काम के गैजेट्स का मेला लगा है जहां तरह-तरह की तकनीक पेश की जा रही हैं. इस मेले में भविष्य के जीवन को देखा जा सकता है.
2,200 कंपनियां
इस मेले में 2,200 कंपनियां अपने प्रॉडक्ट लेकर आई हैं जिन्हें देखने के लिए एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे हैं. यहां ऐसी तकनीकों पर लोगों का खास ध्यान है जो फिलहाल तैयार हो रही हैं और भविष्य में बाजार में आएंगी. यही तकनीकें बाजार को बदलने वाली साबित होंगी.