अखिलेश यादव ने मतगणना से पहले लगाया धांधली का आरोप
९ मार्च २०२२अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले ईवीएम में गड़बड़ी का गंभीर आरोप लगाया है. अखिलेश ने संवाददाता सम्मेलन में वाराणसी में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "अगर ईवीएम को हटाना है तो प्रत्याशी को बताएं. यह लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है. मैं सभी दलों के कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि लोकतंत्र बचाएं. ये लोकतंत्र के लिए बहुत खतरे का समय है."
दरअसल वाराणसी में तीन गाड़ियों में ईवीएम मिलने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया था. अखिलेश ने मतगणना में धांधली की कथित कोशिश को नाकाम करने के लिए समाजवादी पार्टी और गठबंधन के सभी प्रत्याशियों और समर्थकों से अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहने को कहा है. अखिलेश ने कहा, "युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने."
सोशल मीडिया पर वाराणसी में कथित तौर पर ईवीएम मशीन मिलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी एक वीडियो साझा किया है. उन्होंने लिखा,
"चोर चोरी से जाए, हेराफेरी से न जाए. योगी सरकार अभी भी ईवीएम मशीन की हेराफेरी कर जनादेश पर डकैती डालना चाहती है. अब समझ में आया कि सूपड़ा साफ होने के बाद भी भाजपा, सरकार बनाने का दम्भ क्यों भर रही है. ईवीएम मशीन से भरी डीसीएम का वीडियो शिवपुर विधानसभा, वाराणसी."वाराणसी के डीएम का कहना है कि मशीनें मतगणना कर्मियों की ट्रेनिंग के लिए थीं. चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा है कि इन मशीनों का मतदान में इस्तेमाल नहीं किया गया है. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने एक बयान में कहा, "मतदान में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम मशीन को सील कर स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाता है. और 24 घंटे इसकी निगरानी की जाती है."
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वे चुनाव में हार की घबराहट और बौखलाहट में चुनाव आयोग पर भी अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं.
10 मार्च को पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आ जाएंगे और तस्वीर साफ हो जाएगी कि की यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में किसकी सरकार बनती है.
एग्जिट पोल के नतीजों से जो तस्वीर उभर कर आई है, उसके मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की वापसी, तो उत्तराखंड में पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. गोवा में भी बीजेपी को ही सबसे ज्यादा सीटें मिलने का संकेत एग्जिट पोल के नतीजे कर रहे हैं. उत्तराखंड और गोवा में कांग्रेस पार्टी के दूसरे नंबर पर और सीटों के मामले में बीजेपी से थोड़ा सा ही पीछे रहने का संकेत एग्जिट पोल से मिल रहे हैं.