कछुए के पेट से निकाले 915 सिक्के
७ मार्च २०१७25 साल की मादा कछुआ ओमसिन के पेट में करीब पांच किलोग्राम के सिक्के थे. अलग अलग मुद्राओं के ये सिक्के लोग अकसर अच्छे भाग्य की कामना करते हुए तालाब में फेंकते हैं और ये कछुआ ओमसिन सालों से इन सिक्कों को निगल रही थी. सात घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद इन सिक्कों को निकाला गया. देखिए वीडियो.
पशु रोग विशेषज्ञ डॉ नंतरिका चानसुए ने एएफपी को बताया, "उसके पेट में 915 सिक्के थे जिन्हें हमने एक एक करके निकाला.” डॉक्टरों का कहना है कि ओमसिन की तबीयत ठीक है लेकिन उसे दो हफ्ते तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. कछुए के पेट से सिक्कों को निकालने के लिए यह अपनी तरह का पहला ऑपरेशन बताया जा रहा है.
डॉक्टरों ने अपील की है कि जो लोग अपने अच्छे भाग्य की उम्मीद में तालाब में सिक्के फेंकते हैं, उन्हें ऐसा करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि इससे ओमसिन जैसे जीवों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है.
एके/एमजे (एएफपी)