गोल हुआ तो कु्त्ते ने जमकर मनाया जश्न
२ सितम्बर २०१६जानवरों और इंसानों में सबसे बड़ा फर्क यही है. जानवर कभी आपको दुखी नहीं करते. उनकी बातें, उनकी हर हरकत प्यारी होती है और दिल खुश कर देती है. अब इस कुत्ते को ही देखिए. अपनी फुटबॉल टीम का स्कार्फ गले में बांधे इस कुत्ते ने जब टीवी में देखा कि टीम ने गोल कर दिया है तो क्या जोर का जश्न मनाया है. तुर्की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जोरदार वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो...
तुर्की की फुटबॉल टीम फेनेबाचे और कायसेरिसपोर के बीच 28 अगस्त को इस्तांबुल में मैच हो रहा था. फ्री किक के बाद जैसे ही गोल हुआ. कुत्ते ने हाथ हिला-हिला कर डांस किया और भौंक-भौंक कर अपनी खुशी जाहिर की. वैसे वीडियो देखकर बहुत से लोगों को यह भी लगा कि कुत्ता टीवी नहीं देख रहा है बल्कि उसके ऊपर कुछ देख रहा है. हो सकता है ऐसा ही हो. तब भी इतना तो साफ है कि कुत्ता खुश है और उसकी खुशी में खुश होने में क्या दिक्कत है. ट्विटर पर यह वीडियो कुत्ते के मालिक दामला यूजेर ने डाला था और इसे 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
क्या आप जानते हैं कि जानवर अपना इलाज कैसे करते हैं? देखिए...