व्हेल से बचने के लिए नाव पर चढ़ गई मछली
२४ अगस्त २०१६इस सील मछली के पीछे एक खतरनाक विशाल कातिल व्हेल मछली पड़ी थी. दोनों के बीच रेस लगी थी. सील मछली अपनी जान बचाने के लिए भाग (तैर) रही थी. चारों तरफ पानी था, जान बचाने का कोई जरिया नहीं था. आखिर सामने एक नाव नजर आई. सील को सांस में सांस अभी आई नहीं थी. उसने स्पीड बढ़ाई. नाव पर खड़े लोगों को पता चल गया कि नन्ही सी सील उनकी ओर ही आ रही है. उन्होंने जगह बनाकर दी. सील ने फौरन कूदी मारी और नाव पर चढ़ गई. जान बची सो लाखों पाए. देखिए, वीडियो...
यह नाटकीय वीडियो कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में कैंपबेल नदी का है. टूअर गाइड निक टेंपलमैन ने बताया कि वहां 30 व्हेल मछलियों का एक झुंड खेल रहा था. अचानक वे शिकार करने के मूड में आ गए. और तब इस सील मछली की जान पर बन आई. लेकिन उसने समझदारी दिखाई और नाव पर चढ़कर जान बचा ली. इन्सान भी तो एकदम ऐसा ही करता है ना!
इन तस्वीरों में देखिए, समुद्री दुनिया के 10 अजूबे