1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

व्हेल से बचने के लिए नाव पर चढ़ गई मछली

विवेक कुमार२४ अगस्त २०१६

इस सील मछली की जान पर बन आई. लेकिन उसने समझदारी दिखाई और नाव पर चढ़कर जान बचा ली. इन्सान भी तो एकदम ऐसा ही करता है ना!

https://p.dw.com/p/1JoC8
Caspian seal
तस्वीर: Simon Goodman/University of Leeds

इस सील मछली के पीछे एक खतरनाक विशाल कातिल व्हेल मछली पड़ी थी. दोनों के बीच रेस लगी थी. सील मछली अपनी जान बचाने के लिए भाग (तैर) रही थी. चारों तरफ पानी था, जान बचाने का कोई जरिया नहीं था. आखिर सामने एक नाव नजर आई. सील को सांस में सांस अभी आई नहीं थी. उसने स्पीड बढ़ाई. नाव पर खड़े लोगों को पता चल गया कि नन्ही सी सील उनकी ओर ही आ रही है. उन्होंने जगह बनाकर दी. सील ने फौरन कूदी मारी और नाव पर चढ़ गई. जान बची सो लाखों पाए. देखिए, वीडियो...

यह नाटकीय वीडियो कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में कैंपबेल नदी का है. टूअर गाइड निक टेंपलमैन ने बताया कि वहां 30 व्हेल मछलियों का एक झुंड खेल रहा था. अचानक वे शिकार करने के मूड में आ गए. और तब इस सील मछली की जान पर बन आई. लेकिन उसने समझदारी दिखाई और नाव पर चढ़कर जान बचा ली. इन्सान भी तो एकदम ऐसा ही करता है ना!

इन तस्वीरों में देखिए, समुद्री दुनिया के 10 अजूबे