वीडियो: उड़ते विमान में आ गया जहरीला सांप
८ नवम्बर २०१६अचानक प्लेन की एक खिड़की के पास हरे रंग का एक सांप लटकता नजर आया. यात्रियों की तो हालत खराब हो गई. यह जहरीला सांप मेक्सिको सिटी जा रही एक फ्लाइट के दौरान दिखा. पहले आप वीडियो देखिए, फिर कहानी सुनाई जाएगी. यह वीडियो प्रोफेसर इंडालेसियो मेडिना हरनांडेज ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पांच फुट लंबा यह सांप ग्रीन वाइपर था जो बेहद जहरीला होता है. फ्लाइट में इस घटना के चश्मदीद रहे एक यूनिवर्सिटी प्रोफेसर ने बताया कि उन्होंने कैसे इस सांप को काबू किया. उन्होंने इस पर कंबल डालकर काबू किया. प्रोफेसर इंडालेसियो मेडिना ने मजाक भी किया कि मैंने उसे एक पत्रिका के साथ कंबल में लपेट दिया ताकि उसका मनोरंजन भी होता रहे. रविवार दोपहर की यह घटना एयरोमेक्सिको फ्लाइड की है. यह फ्लाइट मेक्सिको के उत्तर में टोरियोन से राजधानी मेक्सिको सिटी को जाती है.
घटना की जानकारी जब अधिकारियों को दी गई तो प्लेन को प्राथमिकता देकर लैंड कराया गया. एयरपोर्ट पर प्राणी विशेषज्ञ इंतजार कर रहे थे. विमान के उतरते ही सबसे पहले वे विमान पर चढ़े और सांप को ले गए.
प्रोफेसर मेडिना काफी मजाकिया जान पड़ते हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने इस घटना के बारे में चुटीली बातें लिखी हैं. वह लिखते हैं, "एक जिंदा और बिंदास सांप वहां आ पहुंचा. वह डरा हुआ था लेकिन उसने किराया भी नहीं दिया था."
तस्वीरों में देखिए: सांपों की डरावनी दुनिया