1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोना संकट और भीषण गर्मी से झुलसता भारत

२७ मई २०२०

भारत के कई इलाकों में मंगलवार को गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. संयुक्त राष्ट्र की मौसम एजेंसी ने चेतावनी दी है कि उत्तरी गोलार्ध में रिकॉर्डतोड़ गर्मी के कारण कोविड-19 के जोखिम और बढ़ेंगे.

https://p.dw.com/p/3cosS
Indien Wetter l Hitzewelle - Hitze
तस्वीर: Imago images/Pacific Press Agency/S. Paul

इन दिनों पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. राजस्थान के चुरू में मंगलवार को रिकॉर्ड 50 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. देश की राजधानी दिल्ली में भी मंगलवार को तापमान 47.6 डिग्री और हरियाणा के हिसार में 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रचंड गर्मी और कोरोना वायरस के कहर के बीच भारतीय शहरों का बुरा हाल है. इसी बीच संयुक्त राष्ट्र की मौसम एजेंसी ने चेतावनी दी है कि उत्तरी गोलार्ध में रिकॉर्डतोड़ गर्मी के कारण कोविड-19 के जोखिम और बढ़ेंगे.

विश्व मौसम संगठन ने सरकारों से आग्रह किया है कि वे कोरोना वायरस के प्रसार के बिना लोगों को लू के दौरान सुरक्षित रखने की योजना बनाएं. विश्व मौसम संगठन की प्रवक्ता क्लेयर नुल्लिस काप ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस साल "उत्तरी गोलार्ध में एक और रिकॉर्ड तोड़ने वाली गर्मी का मौसम" होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, "हम वर्तमान में रिकॉर्ड स्तर पर सबसे गर्म वर्षों में से एक का अनुभव कर रहे हैं. कोविड-19 कई लोगों के लिए गर्म मौसम के स्वास्थ्य जोखिमों को बढ़ाता है, गर्म मौसम कोविड-19 के प्रबंधन के कार्य को और जटिल बनाता है."

भीषण गर्मी के बीच कई प्रवासी अपने घर जाने के इंतजार में.तस्वीर: Reuters/A. Abidi

मंगलवार को यूएन की एजेंसी ने गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर सरकारों से लोगों को गर्म मौसम में सुरक्षित रखने के साथ-साथ महामारी के प्रकोप को भी नियंत्रण में रखने का आग्रह किया है. नुल्लिस काप ने कहा कि गर्म हवाओं वाले इलाकों के लिए सलाह होगी कि इनडोर सार्वजनिक स्थानों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. कोरोना वायरस संकेट के कारण सार्वजनिक सलाह के लिए अतिरिक्त काउंटर चलाना भी अच्छा विचार है.भारत के कई शहरों में गर्म हवा चल रही है और कई जगहों पर तापमान 45 के ऊपर तक जा पहुंच चुका है. काप के मुताबिक, "भारत इस वक्त हीटवेव का अनुभव कर रहा है और इसी दौरान देश में लॉकडाउन के नियमों में नरमी दी जा रही है." संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण हीटवेव लगातार और अधिक तीव्र होती जा रही है. जिस कारण मानव स्वास्थ्य और स्वास्थ्य प्रणालियों पर दबाव बढ़ रहा है.


देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार

बुधवार 27 मई तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामले एक लाख 51 हजार से अधिक हो गए हैं. एक्टिव केसों की बात की जाए तो वह 83 हजार के करीब है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,387 नए मामले सामने आए जबकि 170 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक इस महामारी के कारण 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार 27 मई तक की बात की जाए तो इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 64,426 है. लेकिन चिंता की बात यह है कि देश में पिछले दो हफ्तों में कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा दोगुने से अधिक हो गया है. हालांकि देश में रिकवरी रेट 42.45 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
 
कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामलों के साथ महाराष्ट्र अब भी सबसे आगे बना हुआ है. वहां अब तक कुल 54,758 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि सक्रिय केस 36,012 हैं. महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण अब तक 1,792 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को ही महाराष्ट्र में कोविड-19 की वजह से 97 लोगों की मौत दर्ज की गई. महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस से सबसे अधिक तमिलनाडु प्रभावित हुआ है. तमिलनाडु में अब तक 17,728 मामले सामने आ चुके हैं और वहां 8,259 सक्रिय केस हैं. जबकि इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या 9,342 है. इसके बाद गुजरात, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश आते हैं. गुजरात और दिल्ली में कोरोना के 14 हजार के ऊपर मामले अब तक सामने आ चुके हैं तो वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश में कोविड-19 के मामले सात हजार के ऊपर सामने आ चुके हैं.

एए/सीके (एएफपी,रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें