आइसलैंड में लगातार तीसरे साल फटा ज्वालामुखी
आइसलैंड में देश के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास ज्वालामुखी फटा है. 2021 में इसी तरह के विस्फोट के बाद छह महीनों तक ज्वालामुखी से लावा निकलता रहा था. देखिये इस साल के विस्फोट की तस्वीरें.
राजधानी के पास ही
फटने वाला ज्वालामुखी राजधानी रेक्याविक से करीब 40 किलोमीटर दूर रेक्यानेस पेनिन्सुला पर स्थित है. इस इलाके में पिछले तीन साल में यह लगातार तीसरी बार ज्वालामुखी फटने की घटना है.
900 मीटर लंबी दरार
लेकिन इस बार विस्फोट कुछ अलग तरह से हुआ. बड़े विस्फोट के साथ लावा और गैसों के आसमान में उछाले जाने की जगह पर जमीन में 900 मीटर लंबी एक दरार पड़ गई और उससे लावा रिसने लगा. शुरू में लावा का बहाव बहुत तेज था, लेकिन बाद में कम हो गया.
दूर रहने की चेतावनी
प्रशासन ने पर्यटकों और अन्य लोगों को विस्फोट के इलाके से दूर ही रहने के लिए कहा है. यहां कोई रहता नहीं है लेकिन ज्वालामुखी के फटने के बाद के दृश्यों को देखने के लिए स्थानीय लोग और पर्यटक खींचे चले आते हैं.
कब तक निकलता रहेगा लावा
ज्वालामुखी से लावा कब तक निकलता रहेगा यह जानने में आम लोगों की और विशेषज्ञों की काफी रूचि है. 2021 में हुए विस्फोट के बाद लावा छह महीनों तक निकलता रहा था, जिसे देखने हजारों लोग आये थे. 2022 में कुछ हफ्तों तक निकला था. हर बार विस्फोट के पहले कई भूकंप आते हैं.
ज्वालामुखी का हॉटस्पॉट
आइसलैंड उत्तरी अटलांटिक में ज्वालामुखी के एक हॉटस्पॉट पर बैठा है जहां औसतन हर चार से पांच सालों में एक बार विस्फोट हो ही जाता है. यह हाल के सालों में पहली बार है जब तीन सालों से लगातार विस्फोट हो रहे हैं.
2010 का खतरनाक विस्फोट
2010 में हुआ विस्फोट हाल के समय में सबसे खतरनाक विस्फोट था, जिसकी वजह से वायुमंडल में राख के बड़े बड़े बदल फैल गए थे. पूरे यूरोप में कई जगह हवाई अड्डों को बंद करना पड़ा था. 1,00,000 से भी ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई थीं और कई दिनों तक एयर ट्रेवल ठप्प रहा था. लाखों यात्री कई स्थानों पर फंस गए थे. (डीपीए/एपी)