फिर से सक्रिय हुआ शहर का सफाया करने वाला ज्वालामुखी
कोलंबिया के नेवादा डेल रुइज ज्वालामुखी में हलचल तेज हो गई है. प्रशासन ने ज्वालामुखी के आसपास रहने वालों लोगों के लिए चेतावनी जारी की है.
गरज रहा है ज्वालामुखी
नेवादा डेल रुइज ज्वालामुखी के पास रहने वाले करीब 120 लोगों को प्रशासन ने सोमवार को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. ज्वालामुखी के भीतर हलचल तेज हो गई है.
कभी भी फट सकता है ज्वालामुखी
कोलंबिया के खनन मंत्रालय ने पिछले हफ्ते एक बयान में कहा था, "हाल ही में" भूकंपीय गतिविधि में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. वहीं कोलंबिया की जियोलॉजिकल सर्विस ने कहा कि इसमें "दिनों या हफ्तों के भीतर संभावित विस्फोट" की आशंका है.
इतना खतरनाक क्यों है यह ज्वालामुखी
प्रशांत महासागर के इर्द गिर्द सक्रिय ज्वालामुखियों को रिंग ऑफ फायर कहा जाता है और 17,400 फुट आकार का पश्चिमी कोलंबिया का यह ज्वालामुखी उन्हीं में से एक है. इस जगह पर हमेशा भूकंप का खतरा बना रहता है.
जब मारे गए थे 25 हजार लोग
आखिरी बार 1985 में नेवादा डेल रुइज ज्वालामुखी फटा जिसके बाद 25 हजार लोगों की मौत हो गई थी. इसे कोलंबियाई इतिहास की सबसे बुरी प्राकृतिक आपदा और 20वीं शताब्दी के सबसे घातक विस्फोटों में से एक माना जाता है.
बढ़ा दिया गया अलर्ट
ज्वालामुखी के सक्रिय होने के बाद अलर्ट को बढ़ाकर ऑरेंज कर दिया गया है. कोलंबिया के आपदा प्रबंधन के मुताबिक ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि विस्फोट पिछले दशक के मुकाबले बड़ा हो सकता है.
दुनिया में कितने सक्रिय ज्वालामुखी
दुनिया में इस वक्त करीब 1350 संभावित सक्रिय ज्वालामुखी हैं. सबसे अधिक इंडोनेशिया में 130 सक्रिय ज्वालामुखी हैं. यह प्रशांत में रिंग ऑफ फायर पर स्थित है जो भौगोलिक अस्थिरता वाला बड़ा इलाका है. यहां टेक्टोनिक प्लेटों के टकराव से नियमित भूकंप आते रहते हैं और ज्वालामुखी भी सक्रिय रहता है.