दुबई में उड़नकार की पहली उड़ान
दुबई भी दुनिया के उन शहरों में शामिल हो गया है जहां उड़न-कारों को लाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. दुबई में उड़न-कार ने पहली उड़ान भर ली है. देखिए...
दुबई में फ्लाइंग कार
एक्सपेंग कंपनी की बनाई eVTOL फ्लाइंग कार एक्स2 ने दुबई में पहली सार्वजनिक उड़ान भरी. देश में यातायात का एक नए युग की शुरुआत होने वाली है.
90 मिनट की टेस्ट फ्लाइट
एक्स2 ने अपनी पहली उड़ान के लिए 90 मिनट तक टेस्ट किया. इस ऐतिहासिक उड़ान को देखने बड़ी तादाद में लोग आए थे.
सबसे इनोवेटिव दुबई
एक्सपेंग के महाप्रबंधक मिनग्वान क्यू ने बताया कि अभी कार पर शोध जारी है और कंपनी ने दुबई को पहली उड़ान के लिए चुना क्योंकि यह ‘दुनिया का सबसे इनोवेटिव शहर है.’
जीरो कार्बन उत्सर्जन
दो सीट वाली एक्स2 को पर्यावरण के लिए बेहद सुरक्षित बताया जा रहा है. चीनी कंपनी की बनाई इस कार में शून्य कार्बन उत्सर्जन होता है.
इंटेलिजेंट कार
कार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाला सिस्टम लगा है. कार ऑटो मॉड पर भी उड़ सकती है और मैन्युअल कंट्रोल भी हैं.
दुबई के लिए खास
दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उमर अब्दुलआजिज अल खान ने कहा कि दुबई के की सरकार नियमों आदि को तय करेगी लेकिन यह एक बहुत महत्वपूर्ण प्रयोग है.