एप्पल का नया और ज्यादा स्मार्ट फोन
एप्पल ने नया आईफोन-16 पेश किया है. यह एप्पल इंटेलिजेंस नामक तकनीक पर आधारित है. क्या है एप्पल इंटेलिजेंस?
एप्पल इंटेलिजेंस क्या है
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल ने अपने नए फोन और स्मार्ट वॉच बाजार में उतारे हैं, जो नई एप्पल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित हैं. एप्पल इंटेलिजेंस, एक व्यक्तिगत इंटेलिजेंस सिस्टम है जो जेनरेटिव एआई मॉडल के जरिए स्मार्ट डिवाइस को अत्यधिक उपयोगी और प्रासंगिक बनाने की एक कोशिश है.
आईफोन 16
आईफोन 16 में कई नई सुविधाएं और अपग्रेड शामिल हैं. जैसे कि 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में बड़े डिस्प्ले दिए गए हैं. इनमें ए18 चिप का इस्तेमाल किया गया है जो एआई तकनीक की प्रोसेसिंग को बहुत तेज कर सकती है.
क्या हैं नए फीचर
एप्पल ने कहा है कि नई एआई तकनीक से इमेज सर्च, ईमेल लिखना, अपनी पसंद की ईमोजी बनाना आदि बहुत आसान हो जाएगा. मसलन, अब लोग अपनी फोटो लाइब्रेरी में फोटो की जानकारी देकर सर्च कर सकते हैं.
प्राइवेसी पर ध्यान
एप्पल का कहना है कि नई डिवाइस में प्राइवेसी को बहुत अहमियत दी गई है. इसे ध्यान में रखते हुए, अधिकतर एआई प्रोसेसिंग डिवाइस पर ही की जाएगी, जिससे व्यक्तिगत डेटा को बाहर स्थित सर्वरों पर भेजने की जरूरत कम हो.
कैमरा कंट्रोल बटन
आईफोन-16 में एक नया बटन दिया गया है जो जल्दी से फोटो खींचने, फोटो के प्रीव्यू और वीडियो रिकॉर्डिंक को आसान बना देगा. कैमरे से ली गई तस्वीरों के बारे में जानकारी भी ऑटो मोड में ही उपलब्ध होगी.
नई एप्पल वॉच
एप्पल ने नई स्मार्ट वॉच सीरीज 10 भी लॉन्च की है जिसमें कई नई विशेषताएं जोड़ी गई हैं. इसका डिस्प्ले बड़ा और चौड़ा रखा गया है. वॉच में नई सुविधा है जो नींद में संभावित समस्याओं को पहचान सकती है.
एयरपॉड 4 सीरीज
एप्पल ने सीरीज 4 के नए एयरपॉड भी बाजार में उतारे हैं जिनमें पहले के मुकाबले कई सुधार किए गए हैं. जैसे कि बेहतर ऑडियो क्वॉलिटी के लिए नई चिप लगाई है. साथ ही अब एयरपॉड्स को खोजने के लिए उनमें आवाज करने की सुविधा भी दी गई है, जो फाइंड माई डिवाइस से उपलब्ध होगी.