बेलारूस में फंसे आप्रवासियों का क्या होगा
मध्य पूर्व से यूरोप जाने की कोशिश कर रहे हजारों आप्रवासी बर्फीली सर्दी के मौसम में बेलारूस की सीमा पर फंसे हुए हैं. उनका भविष्य अभी भी अनिश्चित है और अब उनके बीच कोविड के फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है.
यूरोप की राह में
बेलारूस के नेता ऐलेग्जैंडर लुकाशेंको ने जर्मनी से इन 2,000 आप्रवासियों को स्वीकार करने को कहा है लेकिन जर्मनी ने ऐसा करने से मना कर दिया है. यूरोपीय संघ उन्हें वहां उनके मूल देश वापस भेजना चाह रहा है.
कोविड का खतरा
लुकाशेंको ने जोर दे कर कहा है कि वो इन्हें यूरोपीय संघ की तरफ बढ़ने से नहीं रोकेंगे. इन 2,000 लोगों को इस समय पोलैंड की सीमा के पास ब्रूज्गी में एक गोदाम में ठहराया गया है. अब यहां कोविड का एक मामला भी सामने आ गया है और संक्रमण के फैलने को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं.
दवाओं और मदद की जरूरत
विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप निदेशक हांस क्लुग इस अस्थायी शिविर में गए और दवाएं और रसद भेजने का वादा किया. निमोनिया जैसी बीमारियों की शिकायत होने के बाद अभी तक करीब 100 लोगों को आस पास के अस्पतालों तक पहुंचाना पड़ा है.
बेलारूस में फंसे
यूरोपीय संघ ने लुकाशेंको पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पश्चिम पर दबाव डालने के लिए इराक, सीरिया, यमन और अफगानिस्तान जैसे संकट ग्रस्त इलाकों से आप्रवासियों की संघ की सीमा तक पहुंचने में मदद की. पोलैंड और पड़ोस के बॉल्टिक देशों ने अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं जिसकी वजह से कई आप्रवासी बेलारूस में फंस गए हैं.
प्रतिबंधित क्षेत्र
पिछले सप्ताह करीब 375 लोगों ने बेलारूस से यूरोपीय संघ में घुसने की कोशिश की लेकिन पोलिश सीमा सुरक्षा एजेंसी ने उन्हें वापस बेलारूस भेज दिया. पांच लोगों को भारी थकावट की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. पुलिस ने कहा है कि तीन संदिग्ध मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन चूंकि वहां मीडियाकर्मियों को जाने की अनुमति नहीं है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.
वापस भेजना चाह रहा है ईयू
संघ के विदेश नीति प्रमुख के एक प्रवक्ता ने कहा कि संघ बेलारूस के विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में है और इस बार में चर्चा कर रहा है कि इन आप्रवासियों को उनके मूल देश कैसे वापस भेजा जाए. पिछले दो सप्ताह में इराक के रहने वाले करीब 600 लोग दो जत्थों में विशेष उड़ानों के जरिए इराक के उत्तरी कुरदीश इलाके में वापस जा चुके हैं. (फिलिप बोल)