प्रति व्यक्ति आय में आगे हैं भारत के ये राज्य
भारत के अलग अलग राज्यों में प्रति व्यक्ति आय के ताजा आंकड़े सामने आए हैं. ज्यादा और कम आय दोनों ही दर्ज करने वाले राज्यों में कई नाम चौंकाने वाले हैं.
विकास के स्तर में अंतर
अलग अलग राज्यों की प्रति व्यक्ति आय में बहुत अंतर है, जो अलग अलग राज्यों के आर्थिक विकास के स्तर में अंतर को साफ दिखाता है. किसी राज्य की सालाना प्रति व्यक्ति आय 2.5 लाख रुपयों से भी ज्यादा है तो किसी की 32,000 से भी कम.
सबसे पीछे कौन सा राज्य
स्थिर कीमतों के हिसाब से देखने पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बिहार को सबसे पीछे पाया गया है. वहां 2022-23 में सालाना प्रति व्यक्ति आय 31,280 रुपये पाई गई. सभी आंकड़े स्थिर कीमतों पर दर्ज किए गए हैं और 2011-12 को आधार वर्ष रखा गया है.
त्रिपुरा भी पीछे
50,000 रुपयों से कम प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यों में बिहार के अलावा त्रिपुरा भी है. 2022-23 में त्रिपुरा में प्रति व्यक्ति आय 47,066 रुपये पाई गई.
मध्यम आय वाले राज्य
जम्मू और कश्मीर की प्रति व्यक्ति आय करीब 60,000 रुपये, असम की 69,826, केरल और मणिपुर की करीब 65,000 रुपये पाई गई.
एक लाख से कम
सालाना 80,000 से एक लाख रुपयों की आय की श्रेणी में उत्तराखंड (75,561), दिल्ली (77,891), छत्तीसगढ़ (83,511), पंजाब (86,134), नागालैंड (87,361) और तेलंगाना (91,853) पाए गए.
एक लाख से ज्यादा
आंध्र प्रदेश (1,23,526), ओडिशा (1,23,614), हिमाचल प्रदेश (1,52,376), उत्तर प्रदेश (1,58,245), सिक्किम (1,66,727), तमिलनाडु (1,69,006), झारखंड (1,76,383) और हरियाणा (1,81,961) उच्च आय वाले प्रदेशों में हैं.
सबसे आगे
सिर्फ दो प्रदेशों की सालाना प्रति व्यक्ति आय दो लाख रुपयों से भी ज्यादा है. ये दो राज्य हैं चंडीगढ़ (2,71,019) और राजस्थान (2,59,938).