किन बड़ी टेक कंपनियों में हो रही छंटनी
टेक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की नौकरी पर साल 2023 में भी खतरा बना रहेगा. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने 10 हजार लोगों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है.
माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट ने 18 जनवरी को घोषणा की कि वह 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. कंपनी का कहना है कि वह आर्थिक अनिश्चितता के बीच लागत को कम करने और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दे रही है.
अमेजन
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन वैश्विक स्तर पर 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहा है. महामारी के दौरान इस कंपनी ने भारी भर्ती की थी.
मेटा
फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी मेटा 11 हजार कर्मचारियों को निकालेगी. मार्च 2020 से तकनीकी कंपनी में छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट Layoffs.fyi के अनुसार पिछले साल 1,000 से अधिक तकनीकी कंपनियों से कम से कम 1,54,000 छंटनी हुई थी.
ट्विटर
इलॉन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीद लिए जाने के बाद कंपनी में छंटनी का लंबा दौर चला. कंपनी से निकाले गए लोगों की संख्या करीब 3700 पहुंच गई. हो सकता है आने वाले दिनों में कुछ और लोगों की नौकरी चली जाए.
सिस्को
Layoffs.fyi के मुताबिक सिस्को ने साल 2022 में 4100 लोगों को कंपनी से बाहर का दरवाजा दिखा दिया.
भारतीय कंपनियों ने भी की छंटनी
अमेरिकी कंपनियां ही नहीं बल्कि कई भारतीय कंपनियों ने भी कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है. खास तौर पर एडटेक कंपनियां. एडटेक कंपनी बायजू’स ने पिछले साल 1100 लोगों को नौकरी से बाहर कर दिया.