कौन हैं टेलीग्राम के सीईओ पावेल दूरोव
मेसेजिंग ऐप टेलीग्राम के संस्थापक और प्रमुख पावेल दूरोव की फ्रांस में गिरफ्तारी के बाद 28 अगस्त को एक अदालत उनकी किस्मत का फैसला कर रही है. जानिए कौन हैं दुराव और क्यों मशहूर है टेलीग्राम.
90 करोड़ यूजर वाला ऐप
रूस में पैदा हुए 39 साल के पावेल दूरोव मेसेजिंग ऐप टेलीग्राम के संस्थापक और प्रमुख हैं. टेलीग्राम एक मुफ्त मेसेजिंग सेवा है जो वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और वीचैट जैसी सेवाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करती है. इसके 90 करोड़ सक्रिय यूजर हैं.
यूक्रेन युद्ध से जुड़ी भूमिका
टेलीग्राम रूस, यूक्रेन और भूतपूर्व सोवियत संघ से निकले देशों में प्रभावशाली है. यूक्रेन में रूस के युद्ध के बारे में यह जानकारी का बेहद महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है. रूस और यूक्रेन दोनों के ही अधिकारी इसका इस्तेमाल करते हैं. कुछ समीक्षक इस ऐप को युद्ध के लिए "एक वर्चुअल रणभूमि" कहते हैं.
एक अरबपति टेक उद्योगपति
फोर्ब्स का अनुमान है कि दूरोव के पास 1,200 अरब रुपयों से भी ज्यादा संपत्ति है. वह पहले रूस में ही रहते थे, लेकिन जब रूसी सरकार ने उनके 'वीकोंताक्ते' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विपक्षी समूहों की आवाजों को बंद करने के लिए कहा, तो उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने 2014 में रूस छोड़ दिया.
कई देशों की नागरिकता
दूरोव 2017 में दुबई में बस गए और टेलीग्राम को भी वहीं से चलाने लगे. फ्रांसीसी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, उनके पास संयुक्त अरब अमीरात की नागरिकता भी है. अगस्त 2021 में वह फ्रांस के नागरिक बन गए. खबरों के मुताबिक, वह दो द्वीपों वाले एक कैरेबियाई देश सेंट किट्स और नेविस के भी नागरिक हैं.
रूस में विरोधी की छवि
2018 में एक रूसी अदालत ने टेलीग्राम को आदेश दिया कि वह सुरक्षाकर्मियों को अपने यूजरों के एन्क्रिप्ट किए हुए मेसेज पढ़ने की अनुमति दे. जब टेलीग्राम ने इस आदेश का पालन नहीं किया, तो सरकार ने उसे ब्लॉक करना शुरू कर दिया. इसके खिलाफ मॉस्को में काफी प्रदर्शन हुए.
यूरोपीय संघ का संदेह
टेलीग्राम की बढ़ती लोकप्रियता के बीच फ्रांस समेत यूरोप के कई देशों ने सुरक्षा और डेटा सुरक्षा की चिंताओं को लेकर इसकी छानबीन शुरू कर दी. मई 2024 में यूरोपीय संघ के एक कानून के पालन को लेकर संघ के टेक्नोलॉजी नियामकों ने टेलीग्राम से बातचीत शुरू की.
'चरमपंथी सामग्री' को लेकर जांच
8 जुलाई को फ्रांस में दूरोव के खिलाफ एक गोपनीय जांच शुरू की गई. समाचार एजेंसी एएफपी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि उनके खिलाफ 12 आरोपों के तहत जांच की जा रही है. सभी आरोप टेलीग्राम पर चरमपंथी सामग्री को रोकने में असफलता से संबंधित हैं.
फ्रांस में गिरफ्तारी
फ्रेंच मीडिया के मुताबिक, पुलिस की जांच टेलीग्राम पर कंटेंट के नियंत्रण करने वालों की कमी पर केंद्रित है. पुलिस का मानना है कि इसकी वजह से ऐप पर आपराधिक गतिविधियां बिना किसी रोक-टोक के चल रही हैं. 24 अगस्त को पेरिस के करीब एक हवाई अड्डे पर दूरोव को गिरफ्तार कर लिया गया.
एक खुली सेवा या कुछ और?
टेलीग्राम ने खुद को अपने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले एक 'न्यूट्रल' सेवा के रूप में पेश किया है. अमेरिकी टेक कंपनियों की यूजरों के निजी डेटा के व्यापारिक इस्तेमाल की वजह से आलोचना होती रहती है. टेलीग्राम के आलोचकों का आरोप है कि उसपर चरम यौन तस्वीरों और वीडियो से लेकर भ्रामक जानकारी और ड्रग्स की सप्लाई से जुड़ी सेवाएं भी मिलती हैं. (रॉयटर्स/एएफपी)