भारत क्लाउड बाजार में 13 अरब डॉलर लगाएगी अमेजन
१९ मई २०२३अमेजन डॉट कॉम की क्लाउड कंप्यूटिंग यूनिट ने 2030 तक भारत में 13 अरब डॉलर के निवेश का एलान किया है. जेफ बेजोस की कंपनी अब तक भारत के ई-कॉमर्स बाजार में 6.5 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है. बीते सालों में भारत में अमेजन का कारोबार तेजी से फैला है, लेकिन कंपनी के सामने कड़े नियम कायदों की चुनौतियां भी खड़ी हैं.
अमेजन वेब सर्विस का दावा है कि क्लाउड कंप्यूटिंग यूनिट में निवेश से भारत में 1,00,000 फुल टाइम नौकरियां पैदा होंगी. फिलहाल भारतीय उपमहाद्वीप में अमेजन के दो डाटा सेंटर चल रहे हैं. पहला 2016 में मुंबई में लॉन्च किया गया था और दूसरा 2022 में हैदराबाद में.
तेजी से बढ़ता क्लाउड बाजार
अमेजन का क्लाउड प्लेटफॉर्म स्टोरेज, नेटवर्किंग और एआई समेत 200 से ज्यादा सर्विसेज मुहैया कराता है. भारत के कॉरपोरेट सेक्टर और सरकारी सेक्टर में डाटा स्टोरेज और क्लाउड सर्विसेज की बड़ी मांग है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रियल टाइम अपडेट और रोबोटिक्स में तेज डाटा स्ट्रीमिंग खासी अहमियत है.
मार्केट इंटेलिजेंस प्रोवाइडर आईडीसी के मुताबिक भारत का पब्लिक क्लाउड सर्विस मार्केट 2026 तक 13 अरब डॉलर का हो जायेगा. बीते दो साल से यह बाजार 23.1 फीसदी की दर से विकास कर रहा है और यह उछाल अगले तीन साल तक जारी रहने का अनुमान है.
"डाटा लोकली स्टोर करें"
हाल के बरसों में माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट (गूगल) ने भी भारत के क्लाउड बाजार में बड़ा निवेश किया है. भारत सरकार ने बड़ी टेक कंपनियों पर भारतीयों का डाटा भारत में स्टोर करने का दबाव डाला है. इस निवेश को उसी का नतीजा बताया जा रहा है. सरकार फिलहाल क्लाउड स्टोरेज सेक्टर को नियमित करने के लिए क्लाउड एंड डाटा सेंटर पॉलिस तैयार कर रही ह
चीन से भारत का रास्ता
भारत एशिया की सबसे तेजी से विकास करती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. बड़े बाजार, सबसे ज्यादा जनसंख्या और चीन के साथ पश्चिमी देशों के तनाव के कारण अब दिग्गज टेक कंपनियां भारत में बड़ा निवेश कर रही हैं.
मई 2023 में अमेरिका की नेटवर्किंग इक्विपमेंट मेकिंग कंपनी, सिस्को सिस्टम्स ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का ऐलान किया. सप्लाई चेन में चीन पर निर्भरता घटाने के लिये सिस्को भारत में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी.
एप्पल की सप्लायर फॉक्सकॉन भी तेलंगाना में 50 करोड़ डॉलर से एक प्लांट बनाने का ऐलान कर चुकी है. दिग्गज अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने भी 2027 के आखिर तक भारत से 10 अरब डॉलर का माल निर्यात करने का ऐलान किया है.
ओएसजे/एए (रॉयटर्स)