सबसे अच्छा निवेश बनीं क्लासिक कारें
2022 में जब शेयर बाजार नीचे की ओर जा रहे थे, हर तरह का निवेश सूख रहा था, तब एक निवेश था जिस पर रिटर्न तेजी से ऊपर की ओर गया. वह था क्लासिक कारों का बाजार.
300 कारों का मालिक
जर्मनी के फ्लोरियान जिमरमान के लिए क्लासिक कारें जमा करना सिर्फ हॉबी नहीं बल्कि उससे कुछ ज्यादा है. जब वह मर्सिडीज बेंज में काम करते थे तब उन्होंने पुरानी कारें खरीदना शुरू किया था. आज उनके पास 300 कारें हैं.
185 फीसदी बढ़ीं कीमतें
फ्लोरियान का यह संग्रह अब एक अकूत खजाना बन चुका है क्योंकि क्लासिक कारों का बाजार निवेश पर रिटर्न के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पिछले एक दशक में क्लासिक कारों की कीमतें 185 प्रतिशत बढ़ चुकी हैं.
सबसे अच्छा निवेश
दुनियाभर में क्लासिक कारें सबसे बेहतर रिटर्न देने वाला निवेश बन चुकी हैं. यहां तक कि 2022 में जब निवेश के बाकी सभी विकल्प ठंडे पड़ चुके थे, क्लासिक कारों से मिले रिटर्न में तेजी रही.
सबसे महंगी कार
2022 में 1955 में बनी मर्सिडीज बेंज 300 एसएलआर उहलेनहाउट कूपे 14.5 करोड़ रुपये में बिकी थी, जो दुनिया में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाली कार थी.
80 अरब डॉलर का बाजार
क्लासिक कारों के लिए इंश्योरेंस करने वाली कंपनी हागर्टी के मुताबिक इस सेक्टर में हर साल लगभग 80 अरब डॉलर का लेन-देन होता है. उत्तरी अमेरिका इसका सबसे बड़ा बाजार है लेकिन मध्य पूर्व, भारत और चीन में भी यह तेजी से बढ़ रहा है.
और कहां है रिटर्न
नाइट फ्रैंक की 2023 वेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले निवेश में क्लासिक कारें सबसे ऊपर हैं. उसके बाद वाइन, लग्जरी घड़ियां, आर्ट और दुर्लभ विस्की का नंबर है.