बेतहाशा गरमी और सूखे के कारण स्पेन के जंगलों में आग लगने का जोखिम बढ़ रहा है. ऐसे में बचाव दल, आग लगने से पहले से आशंकित जगहों पर कार्रवाई कर वाइल्डफायर सुलगने से रोकने की कोशिशों में जुटे हैं. झाड़ियां, आग फैलाने में बड़ी भूमिका निभाती हैं. इसलिए एहतियातन झाड़ियां साफ कर दी गई हैं. गड्ढे खोदे जा रहे हैं. वाइल्डफायर की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर ऐसी ही प्रो-एक्टिव रणनीतियां बनानी होंगी.