इस साल सबसे शानदार वाइल्डलाइफ तस्वीरों में भारत का एक बाघ भी
'वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ दी ईयर' को शुरू हुए 60 साल हो गए. इस साल तो 117 देशों से 59,228 तस्वीरें आई थीं. देखिए, इस ग्रह पर जीवन के विविध रूपों को दिखाती चुनिंदा तस्वीरें जिन्होंने अवॉर्ड जीता है...
दी स्वार्म ऑफ लाइफ
2024 की वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ दी ईयर जीतने वाली इस तस्वीर को लिया है, शेन ग्रॉस ने. वह कनाडा में समुद्री संरक्षण के क्षेत्र में पत्रकारिता करते हैं. फोटो में दिख रहे ये जीव हैं, वेस्टर्न टोड टैडपोल्स. जजों ने कहा कि ये तस्वीर दिखाती है कुदरत में जहां देखो, हैरतअंगेज खूबसूरती मिल जाएगी. साथ ही, इस फोटो में यह भी दिखता है कि कैसे जीव, पौधे और उनका वातावरण आपस में गुंथे होते हैं.
लाइफ अंडर डेड वुड
यह तस्वीर खींची है, जर्मनी के एलेक्सिस टिंकर ने. उन्होंने 15 से 17 साल की श्रेणी में 'यंग वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर' का मुकाबला जीता. फोटो का कैप्शन है, "लाइफ अंडर डेड वुड." तस्वीर में दिख रहा जीव रसबेरी के रंग का एक स्प्रिंगटेल है. ये कुछ ही मिलिमीटर आकार के होते हैं और बला की फुर्ती वाले भी. सेकेंड से भी कम हिस्से में कई छलांग लगा सकते हैं.
टाइगर इन टाउन
यह तस्वीर वेस्टर्न घाट में ली गई है. जगह है, नीलगिरी. पहाड़ की ढलान पर एक बाघ बैठा है. पास में जो शहर दिख रहा है, पहले वहां भी जंगल था. यह तस्वीर खींची है, जर्मनी के रॉबिन डारीयुस कॉन्ज ने. कॉन्ज एक डॉक्यूमेंट्री के सिलसिले में कई दिनों से इस बाघ की टोह ले रहे थे. यह तस्वीर उन्होंने ड्रोन से ली है, जब बाघ टहलता-टहलता एक जगह पर बैठ गया था. वेस्टर्न घाट, जैव विविधता में सबसे संपन्न इलाकों में है.
वेटलैंड रेसल
इस तस्वीर को 'बिहेवियर: एम्फीबियंस एंड रेपटाइल्स' श्रेणी में जीत मिली है. तस्वीर ली है, अमेरिका की कैरीन आइग्नर ने. वह एक टूअर ग्रुप के साथ ब्राजील गई थीं. यह ग्रुप हिरणों की तस्वीर लेने रुका, तो आइग्नर ने पानी में एक अजीब हलचल देखी. दूरबीन से देखने पर पता चला, एक पीला एनाकोंडा है जिसने एक कैपन को लपेटा हुआ है. दोनों लड़ रहे थे, पता नहीं कौन जीता. यहां समझ नहीं आ रहा कि शिकार कौन है, शिकारी कौन.
फ्रंटियर ऑफ दी लिंक्स
रूस के ईगोर मेतेल्स्की को इस तस्वीर के लिए 'एनिमिल्स इन देअर एनवॉयरमेंट' श्रेणी में मुकाबला जीता है. तस्वीर में नजर आ रहा लिंक्स, कैट फैमिली का एक सदस्य है. शाम की धूप में अंगड़ाई ले रहे इस लिंक्स का घर रूस के एक सुदूर इलाके लाजोव्स्की में है. करीब छह महीने के इंतजार के बाद इगोर को यह तस्वीर मिली.
ओल्ड मैन ऑफ दी ग्लेन
'प्लांट्स एंड फंगी' श्रेणी की इस विजेता तस्वीर को खींचा है, इटली के फर्टुनाटो गात्तो ने. गात्तो की जंगल में इस पुराने नारेल्ड बिर्च के पेड़ से मुलाकात हुई. स्कॉटलैंड के इस जंगल का नाम ग्लेन एफ्रीक है. गात्तो अक्सर एकांत में समय बिताने यहां आते हैं. यह ब्रिटेन का ऐसा इलाका है, जहां स्थानीय पौधों की सबसे अधिक संख्या पाई जाती है. रिसर्च बताते हैं कि यह जंगल कम-से-कम 8,300 साल से यहां खड़ा है.
अ ट्रैंक्विल मोमेंट
यह तस्वीर श्रीलंका के हिक्कादुआ प्रशांत विनोद ने खींची है. इसे 'बिहेवियर्स: मैमल्स' श्रेणी में चुना गया है. विनोद, श्रीलंका के विलपट्टू नेशनल पार्क में एक शांत सी जगह पर सुबह के वक्त पक्षियों और तेंदुओं की तस्वीर खींच रहे थे, जब उन्होंने टूक मकाक के एक झुंड को पेड़ों पर उछलते-कूदते देखा. और, फिर उनकी निगाह गई इस खूबसूरत फ्रेम पर. एक टूक मकाक बच्चा बड़ी शांति से मां की गोद में सो रहा है.
प्रैक्टिस मेक्स परफेक्ट
अमेरिकी फोटोग्राफर जैक ची की यह तस्वीर 'बिहेवियर: बर्ड्स' श्रेणी में विजेता है. जैक ने देखा, कैलिफोर्निया में समंदर के ऊपर उड़ता एक बाज, एक नन्ही तितली पर शिकार की आजमाइश कर रहा है. जैक करीब आठ सालों से यहां आ रहे हैं. यह बाज अभी छोटा है. मालूम होता है, शिकार करना सीख रहा है. अगर ये वयस्क होने की उम्र तक पहुंचा, तो 300 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से शिकार पर झपट सकता है. एसएम/आरपी