1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

ट्रंप के नाम पर जहरीला खत, महिला गिरफ्तार

२१ सितम्बर २०२०

सीमा अधिकारियों ने एक महिला को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को जहरीला खत भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह महिला कनाडा से अमेरिका में दाखिल होने की कोशिश में थी. इसके पास से एक बंदूक भी मिली है.

https://p.dw.com/p/3ilpf
तस्वीर: Erin Scott/Reuters

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को जहरीले केमिकल वाला खत भेजने की आरोपी महिला को सीमा बल ने कनाडा की सीमा से गिरफ्तार किया है. व्हाइट हाउस के पते पर जो लिफाफा भेजा गया उसमें रिसिन नामक खतरनाक जहर था. आरोपी महिला कनाडा से अमेरिका में घुसने की फिराक में थी, अधिकारियों ने बताया है कि उसके पास से एक बंदूक भी मिली है.

अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, महिला कनाडा-न्यूयॉर्क सीमा से देश में दाखिल होने की कोशिश कर रही थी, तभी उसे अमेरिकी सीमा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. संघीय अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि महिला पर अमेरिकी कानून के तहत मुकदमा चलाया जाएगा. आरोप है कि महिला ने जो खत भेजा था वह राष्ट्रपति ट्रंप के नाम पर था. इस खत की जानकारी अधिकारियों को तब लगी जब वे व्हाइट हाउस आए पत्रों की जांच कर रहे थे.

एफबीआई की शुरुआती जांच में जहरीले पदार्थ रिसिन की पुष्टि हुई है. रिसिन को खतरनाक जहर माना जाता है और यह मुख्य रूप से अरंडी की फलियों में पाया जाता है. और अगर यह जहरीला पदार्थ सांस के जरिए शरीर में प्रवेश करता है तो संक्रमित व्यक्ति को उल्टी हो सकती है, शरीर के भीतर रक्तस्राव शुरू हो सकता है और अंग काम करना बंद कर सकते हैं. यह जहर 48 से 72 घंटे के भीतर किसी व्यक्ति को मार सकता है. इस खतरनाक जहर का अब तक कोई एंटीडोट तैयार नहीं हो पाया है.

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस का कहना है कि यह खत कनाडा से भेजा गया था. हालांकि अधिकारियों को इस बारे में बात करने की इजाजत नहीं है, उन्होंने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर यह बात बताई है. कनाडा की पुलिस के मुताबिक एफबीआई ने उससे संदिग्ध खत के बारे में मदद मांगी है. पुलिस इस मामले में एफबीआई के साथ मिलकर काम कर रही है. हालांकि पुलिस ने इस बारे में कुछ भी विस्तार से नहीं बताया है.

अमेरिका में पहले भी खत और पार्सल के जरिए जहर भेजने की घटनाएं हुईं हैं. 2018 में अमेरिका के यूटा में एक व्यक्ति ने ट्रंप के साथ साथ एफबीआई निदेशक को जहरीला पदार्थ भेजा था, लेकिन व्हाइट हाउस पहुंचने के पहले ही उस खत को पकड़ लिया गया था और कोई भी संक्रमित नहीं हुआ था.

इससे पहले 2014 में राष्ट्रपति बराक ओबामा को रिसिन के पाउडर से लिपटा खत भेजने के एक आरोपी को 25 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. मिसिसिपी के रहने वाले दोषी ने ओबामा के साथ साथ कई अधिकारियों को जहरीला खत भेजा था.

एए/सीके (एपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें