सबसे लंबे रेल सफर
रेल का सफर बेहद रूमानी और रोमांचक होता है. देखिए, दुनिया के सबसे लंबे सफर जो बिना ट्रेन बदले किए जा सकते हैं...
1. ट्रांस साइबेरियन, रूस
मॉस्को से प्योंगयांग. यह दुनिया की सबसे लंबी रेल यात्रा है. रूस के मॉस्को से उत्तरी कोरिया के शहर प्योंगयांग तक 10,214 किलोमीटर का ये सफर दुनिया का सबसे बड़ा रेल का सफर है. इसे पूरा करने में 7 दिन 20 घंटे 25 मिनट का समय लगता है.
2. द कैनेडियन, कनाडा
टोरंटो से वैंकुवर. 4465 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में तीन दिन लगते हैं. और ट्रेन में वाई-फाई नहीं है.
3. चीन
शंघाई से ल्हासा. 4372 किलोमीटर की इस यात्रा में आप सबसे ऊंची रेल लाइन से गुजरते हैं. समय करीब 48 घंटे.
4. कैलिफॉर्निया साइफर, अमेरिका
एमेरीविले से शिकागो. 3923 किलोमीटर की यह यात्रा 51 घंटे में पूरी होती है. इसे अमेरिका की सबसे सुंदर यात्रा भी कहते हैं.
5. इंडियन पैसिफिक, ऑस्ट्रेलिया
सिडनी से पर्थ. 4351 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में 65 घंटे ट्रेन में गुजरते हैं. यह दुनिया की सबसे लंबी सपाट पटरी भी है.
6. विवेक एक्सप्रेस, भारत
डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी. 82 घंटे की यह यात्रा 4237 किलोमीटर लंबी है और भारत के पूर्व को दक्षिण से जोड़ती है.
7. पैरिस-मॉस्को एक्सप्रेस, फ्रांस (पैरिस से मॉस्को)
यूरोप के बीचोबीच से यह ट्रेन आपको 3215 किलोमीटर की सैर कराती है, 48 घंटे में.
8. द गान, ऑस्ट्रेलिया
डारविन से ऐडेलेड. 2978 किलोमीटर की इस यात्रा में आप दो रातें यानी 47 घंटे ट्रेन में गुजारते हैं, ऑस्ट्रेलिया के बीचोबीच से.
9. ओरिएंटल एक्सप्रेस, थाईलैंड
बैंकॉक से सिंगापुर. 2180 किलोमीटर की यह यात्रा तीन दिन और दो रातों में पूरी होती है.
10. ब्लू ट्रेन, दक्षिण अफ्रीका
प्रिटोरिया से केप टाउन. 1599 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में आप 27 घंटे ट्रेन में गुजारते हैं. ट्रेन एक लग्जरी होटल जैसी है.