2024 में फ्रांस का पासपोर्ट सबसे ताकतवर, कैसी है भारत की रैंकिंग
हेनली पासपोर्ट इंडेक्स ने साल 2024 के लिए पासपोर्ट रैंकिंग जारी कर दी है. इस लिस्ट में फ्रांस का पासपोर्ट सबसे ताकतवर है.
फ्रांस
हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में फ्रांस के पासपोर्ट ने शीर्ष स्थान पाया है. फ्रांस के पासपोर्टधारक 194 देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. किसी देश का पासपोर्ट कितना ताकतवर है उसको निर्धारित करने के लिए हेनली पासपोर्ट इंडेक्स वीजा फ्री यात्रा से तय करता है.
शीर्ष पर ये भी देश
हेनली पासपोर्ट इंडेक्स की ताजा लिस्ट के मुताबिक फ्रांस के साथ जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन के पास दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट हैं. इन पांच देशों के पासपोर्टधारी 194 देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.
दूसरे नंबर पर तीन देश
193 देशों में बिना वीजा यात्रा करने के साथ फिनलैंड, नीदरलैंड्स, दक्षिण कोरिया और स्वीडन के पासपोर्ट शामिल हैं.
भारत का खराब प्रदर्शन
इस रैंकिंग में भारत का पासपोर्ट एक स्थान नीचे खिसककर 85वें स्थान पर आ गया है. भारतीय पासपोर्ट के साथ लोग 62 देशों में वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं.
भारत के ऊपर कौन
इस रैंकिंग में भारत के ऊपर दक्षिण अफ्रीका (55वें), मालदीव (58वें), सऊदी अरब (63वें), थाईलैंड (66वें), इंडोनेशिया (69वें) और उज्बेकिस्तान (84वें) जैसे देश हैं.
भारत के पड़ोसी देश
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान हेनली पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग में 106वें नंबर पर है, जबकि श्रीलंका 101वें नंबर पर, बांग्लादेश 102वें नंबर पर और नेपाल 103वें नंबर पर है.
तीसरे स्थान पर कौन से देश
192 देशों में वीजा फ्री एंट्री के साथ यूनाइटेड किंग्डम, लग्जमबर्ग, आयरलैंड, डेनमार्क और ऑस्ट्रिया तीसरे स्थान पर है.
अमेरिका का पासपोर्ट कितना ताकतवर
इस रैंकिंग में अमेरिकी पासपोर्ट भी ताकतवर बना हुआ है. वह इस बार छठे स्थान पर है.
चीन की मजबूती
चीन का पासपोर्ट पिछले साल के मुकाबले इस साल दो अंकों की उछाल दर्ज करते हुए 64वें स्थान पर आ गया है.
सबसे कमजोर पासपोर्ट
इस रैंकिंग में अफगानिस्तान का पासपोर्ट सबसे नीचे 109वें स्थान पर है. अफगानिस्तान के पासपोर्ट धारक सिर्फ 28 देशों में वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं.