कहां सबसे तेज चलता है इंटरनेट
ब्रिटिश संस्था केबल ने दुनियाभर में इंटरनेट की स्पीड का अध्ययन करने के बाद उन आठ देशों की सूची जारी की है, जहां इंटरनेट सबसे तेज चलता है.
ताइवान में सबसे तेज
ताइवान में इंटरनेट दुनिया में सबसे तेज है. वहां औसत डाउनलोड स्पीड 153.51 Mbps है. पिछले साल भी ताइवान सबसे ऊपर था लेकिन एक साल में स्पीड 135.88 Mbps से कहीं ज्यादा बढ़ गयी है.
फ्रांस भी पीछे नहीं
दूसरे नंबर पर फ्रांस है जो बहुत मामूली अंतर से ताइवान से पिछड़ा है. वहां औसत डाउनलोड स्पीड 152.45 है.
छोटे देशों का जवाब नहीं
इस सूची में वे देश शामिल नहीं हैं जिनकी आबादी दस लाख से कम है. जैसे कि इंग्लिश चैनल में द्वीपीय देश जर्सी की स्पीड का दुनियाभर में कोई मुकाबला नहीं. वहां औसत डाउनलोड स्पीड 264.52 है. अन्य देश हैं लिष्टनश्टाइन, आइसलैंड और जिब्राल्टर.
नीदरलैंड्स तीसरे नंबर पर
इंटरनेट की स्पीड के मामले में यूरोपीय देशों ने काफी तरक्की की है. टॉप 8 में चार यूरोपीय देश हैं. नीदरलैंड्स तीसरे नंबर पर है. उसके बाद स्लोवाकिया (चौथे) और स्पेन (सातवें) नंबर पर है.
पिछड़ गया जापान
पिछले साल इस सूची में जापान दूसरे नंबर पर था लेकिन उसके यहां इंटरनेट की स्पीड में सिर्फ 2.37 Mbps की वृद्धि हुई है और इस साल वह आठवें नंबर पर है.
सबसे धीमा इंटरनेट
दुनिया में अफगानिस्तान में इंटरनेट की स्पीड सबसे कम है. वहां औसत डाउनलोड स्पीड सिर्फ 1.71 Mbps है. सबसे कम स्पीड वाले अन्य देश हैं यमन, सीरिया, ईस्ट तिमोर और इक्वेटोरियल गिनी.
भारत में स्पीड
इंटरनेट की स्पीड के मामले में भारत दुनिया में 74वें नंबर पर है. वहां औसत स्पीड है 47.99 Mbps. यानी 5 जीबी की एक फिल्म डाउनलोड होने में लगभग 14 मिनट लगते हैं.