1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अर्थव्यवस्थासंयुक्त राज्य अमेरिका

अंबानी, अडानी से भी गरीब हुए मार्क जकरबर्ग

४ फ़रवरी २०२२

टेक कंपनी मेटा के मालिक मार्क जकरबर्ग की दौलत गुरुवार को 29 अरब डॉलर घट गई जो अब तक एक दिन में किसी की संपत्ति में हुई सबसे बड़ी गिरावटों में से एक है.

https://p.dw.com/p/46V2e
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्गतस्वीर: Meta/picture alliance/dpa

गुरुवार को मेटा कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजों के आशा से कमतर प्रदर्शन के बाद शेयरों में आई गिरावट के चलते मार्क जकरबर्ग को अपनी संपत्ति में भी खासा नुकसान झेलना पड़ा है. उनकी निजी संपत्ति में 29 अरब डॉलर की कमी आई है.

मेटा के शेयरों की कीमत में 26 प्रतिशत की गिरावट के चलते कंपनी की कुल बाजार कीमत में 200 अरब डॉलर की कमी हुई जो किसी अमेरिकी कंपनी के लिए एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.

85 अरब डॉलर रह गई संपत्ति

पिछले साल ही फेसबुक से नाम बदलकर मेटा रख लिया था. (पढ़ेंः फेसबुक बन गई मेटा, लेकिन क्या है मेटावर्स? ) कंपनी में मार्क जकरबर्ग की लगभग 12.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक इस गिरावट के कारण मेटा के सीईओ और संस्थापक मार्क जकरबर्ग की संपत्ति घटकर 85 अरब डॉलर रह गई है.

ऐसा तब हुआ है जब एक अन्य अरबपति एमेजॉन के मुखिया जेफ बेजोस की संपत्ति उसी दिन करीब 20 अरब डॉलर बढ़ गई क्योंकि उनकी कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन में जेफ बेजोस की लगभग 9.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.

एमेजॉन को हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी रिवियान में निवेश का फायदा मिला और उसका चौथी तिमाही का मुनाफा बढ़ गया. साथ ही कंपनी ने अमेरिका में अपनी वीडियो सर्विस प्राइम की सब्सक्रिप्शन के दाम बढ़ाने का भी ऐलान किया. इसके चलते कंपनी के शेयरों में 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

अंबानी, अडानी से भी गरीब हुए मार्क जकरबर्ग

फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक बेजोस दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं और 2021 में बेजोस की संपत्ति बीते साल के मुकाबले 57 प्रतिशत बढ़कर 177 अरब डॉलर हो गई थी.

जकरबर्ग को एक दिन में हुआ नुकसान अब तक के एक दिन में हुए कुछ सर्वाधिक घाटों में से एक है. पिछले साल नवंबर में अमेरिकी उद्योगपति ईलॉन मस्क को एक ही दिन में 35 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. ऐसा तब हुआ था जब मस्क ने ट्विटर पर पूछा कि क्या उन्हें अपनी कंपनी टेस्ला में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच देनी चाहिए. इसके फौरन बाद कंपनी के शेयरों की कीमत गिरने लगी और मस्क को एक ही दिन में 35 अरब डॉलर की चपत लग गई. कंपनी के शेयर अब तक उस गिरावट से उबर नहीं पाए हैं. हालांकि मस्क ने उससे पहले एक ही दिन में 20 खरब रुपये भी कमाए थे. (पढ़ेंः एक दिन में 20 खरब रुपये, मस्क जितना धनी कोई नहीं हुआ

गुरुवार को हुए घाटे के बाद अब अरबपतियों की फोर्ब्स की मौजूदा लिस्ट में मार्क जकरबर्ग 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं. फिलहाल वह भारतीय उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से भी नीचे आ गए हैं. हालांकि जानकारों का मानना है कि जकरबर्ग का यह नुकसान कागजी ही रहेगा क्योंकि कंपनी के शेयर जल्दी ही इस झटके से उबर सकते हैं. पिछले साल जकरबर्ग ने मेटा के 4.47 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए थे.

वीके/एए (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी