अंकों के पहाड़ पर बायर्न
३ फ़रवरी २०१४मुकाबले में लाल जर्सी वाली बायर्न की टीम इतनी आगे निकल चुकी है कि उसे पकड़ना अब किसी के बस की बात नहीं लगती. हफ्ते के आखिर में हो रहे मैचों में सिर्फ यह देखा जा रहा है कि वह कितने बड़े अंतर से जीतता है. मिसाल के तौर पर इस हफ्ते उसने फ्रैंकफर्ट को 5-0 से हराया. इसके साथ ही अंक तालिका में वह 53 अंकों तक पहुंच गया है, जबकि दूसरे नंबर पर लेवरकूजेन की टीम है, जिसके पास सिर्फ 40 अंक हैं.
अब बायर्न की टीम लगातार रिकॉर्ड के लिए खेल रही है. पिछले 44 मैचों से उसे कोई भी हरा नहीं पाया है. हार के बाद हताश दिख रहे फ्रैंकफर्ट के कोच आर्मिन फेह का कहना है, "मैंने इतनी मजबूत बायर्न टीम आज तक नहीं देखी थी. हर खिलाड़ी लाजवाब है. वह जितना कमा रहा है, उतना उसका हक है."
उन्होंने कहा, "यह एक बेहतरीन टीम है. सनसनीखेज. हम अपनी पहली पंक्ति की टीम के साथ भी उनके खिलाफ कहीं नहीं टिक पाए." अब बायर्न का निशाना लगातार 56 मैचों में गोल करने का है. अभी इंग्लैंड के आर्सेनल टीम के नाम यह रिकॉर्ड है, जिसने 2001 में लगातार 55 मैचों में गोल किया था.
बवेरियाई प्रांत की इस टीम के कोच पेप गोआर्दियोला के पास तारीफ के लिए बहुत कुछ है, "यह घर पर खेला गया सबसे अच्छा मैच था. मैं बहुत खुश हूं. मैं अपने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देना चाहता हू्ं. उन्होंने बहुत बहुत अच्छा खेला." उन्होंने कहा कि फैन ने उनका समर्थन किया क्योंकि वह समझ रहे थे कि एकतरफा मैच से कहीं फैन बोर न हो जाएं, "पहले हाफ में मुझे यह एकतरफा लग रहा था."
पिछले सीजन में बायर्न ने 91 अंक जुटा कर नया रिकॉर्ड बनाया था और इस सीजन में सिर्फ 19 मैचों में उनके नाम 53 अंक हैं. ऐसे में वे अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते दिख रहे हैं. पिछले साल उन्होंने 25 अंकों के अंतर से चैंपियनशिप जीती थी, जो इस साल टूट सकता. हालांकि लेवरकूजेन और डॉर्टमुंड की टीमें बाद में कुछ उलटफेर कर सकती हैं.
बायर्न की टीम मौजूदा वक्त में तिहरी विजेता है. उसके नाम जर्मन कप, जर्मन लीग कप और चैंपियंस ट्रॉफी है. आम तौर पर लगातार दो बार चैंपियन ट्रॉफी जीतना आसान नहीं माना जाता लेकिन बायर्न का तूफान इस बार थमता नहीं दिख रहा है.
एजेए/एएम (डीपीए)