"अगला हमला करा देगा भारत पाक में जंग"
२२ जुलाई २०१०नई दिल्ली जाते वक्त अमेरिकी सेनाध्यक्ष एडमिरल माइक मुलेन ने यह आशंका जताई. अपने विशेष विमान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं भविष्य के ऐसे किसी भी हमले के प्रति चिंतित हूं.'' अमेरिकी सेना प्रमुख ने कहा कि मुंबई जैसे हमलों को रोकने के लिए अमेरिका पूरी तरह वचनबद्ध है.
मुलेन ने साफ शब्दों में कहा, ''मुंबई जैसा हमला फिर नहीं होना चाहिए.'' उन्होंने चिंता जताई कि अगर ऐसा हमला फिर हुआ तो दोनों परमाणु शक्ति वाले देशों के बीच जंग छिड़ सकती है. मुलेन ने कहा, ''मुझे लगता है कि आतंकवादी दोनों देशों को लड़ाई के मुहाने तक ले जाना सकते हैं.'' अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने भारत के रुख की तारीफ करते हुए कहा कि नई दिल्ली ने मुंबई हमलों के बाद धैर्य का नमूना पेश किया.
मुलेन ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि ओबामा प्रशासन को भी आईएसआई और आतंकवादियों के बीच के रिश्तों पर नाराजगी है. मुलेन ने कहा, ''अमेरिका ने आईएसआई से कुछ मामलों में सफाई मांगी है. पूछा है कि उसने ये कदम क्यों उठाए.''
मुलेन के इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है. वह दो दिन भारत में रहेंगे और फिर पाकिस्तान जाएंगे.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए जमाल