1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजजर्मनी

अधिक धार्मिक हैं विदेशी मूल के जर्मन

२६ जनवरी २०२१

जर्मनी आप्रवासियों का देश है. यहां रहने वाले लोगों में करीब 20 फीसदी विदेशी मूल के हैं. एक सर्वे के अनुसार यहां रहने वाले तुर्की, पोलिश या रूसी मूल के लोग मूल जर्मनों के मुकाबले ज्यादा धार्मिक प्रवृति के हैं.

https://p.dw.com/p/3oS5t
Deutschland Marktplatz in der Altstadt von Trier
तस्वीर: Ralph Peters/imago images

धार्मिक आस्था के बारे में प्रतिनिधि सर्वे सत्ताधारी पार्टी सीडीयू से जुड़े कोनराड आडेनावर फाउंडेशन ने कराया है. इस सर्वे के अनुसार तुर्क मूल के जिन लोगों से सवाल किए गए उनमें से 82 प्रतिशत ने कहा कि वे कुछ धार्मिक या अत्यंत धार्मिक हैं. करीब आधे लोगों ने माना कि वे रोज नमाज पढ़ते हैं. पोलिश और रूसी मूल के लोगों में करीब आधे खुद को थोड़ा या अत्यंत धार्मिक मानते हैं. सिर्फ 15 से 20 प्रतिशत लोगों ने इस सर्वे में कहा है कि वे अपने आपको को कतई धार्मिक नहीं मानते.

इसके विपरीत ऐसे जर्मनों का, जिनका विदेशों में कोई मूल नहीं रहा है, उनमें से 38 प्रतिशत ने कहा कि वे कतई धार्मिक नहीं हैं. 13 प्रतिशत ने कहा कि वे शायद ही धार्मिक हैं जबकि 39 प्रतिशत ने कहा कि वे कुछ धार्मिक हैं. मूल रूप से जर्मन लोगों में सिर्फ 9 प्रतिशत ने अपने आपको अत्यंत धार्मिक बताया. आप्रवासी समाज में साझा क्या नाम वाले इस सर्वे के लिए अक्टूबर 208 से फरवरी 2019 के बीच 3003 लोगों से टेलिफोन पर सवाल पूछे गए थे.

Rosenmontagszug Düsseldorf Motivwagen Toleranz
सहिष्णुता की वकालततस्वीर: Imago/B. Strenske

अंतरधार्मिक विवाह पर मतांतर

सर्वे में शामिल लोगों से ये भी पूछा गया कि यदि उनकी बेटी किसी ईसाई, मुस्लिम या यहूदी से शादी करती है तो उन्हें कैसा लगेगा? विभिन्न गुटों में इस सवाल पर जवाब में बहुत अंतर दिखा. मूल जर्मनों में सिर्फ दो प्रतिशत ने ईसाई दामाद पर एतराज दिखाया जबकि 11 प्रतिशत को यहूदी दामाद पर और 23 प्रतिशत को मुस्लिम दामाद पर ऐतराज था.

पोलिश मूल के लोगों में 61 प्रतिशत ऐसे थे जिन्हें अपनी बेटी का किसी मुस्लिम से शादी करना पसंद नहीं था. 39 प्रतिशत ने यहूदी दामाद को भी अस्वीकार कर दिया. तुर्क मूल के लोगों ने 47 प्रतिशत को उनकी बेटी का किसी ईसाई से शादी करना पसंद नहीं था और 54 प्रतिशत नहीं चाहता कि उसकी बेटी किसी यदूदी से शादी करे.

जर्मनी में इस बीच मान्य हो चले समलैंगिक विवाह पर भी विभिन्न निवासी दलों की राय में भारी अंतर है. मूल जर्मनों में सिर्फ 16 प्रतिशत लोग समलैंगिर विवाह को नामंजूर करते हैं तो रूसी मूल के निवासियों में 45 प्रतिशत और तुर्की मूल के लोगों में 60 प्रतिशत को समलैंगिक जोड़ियां पसंद नहीं हैं. जर्मनी में रहने वाले पोलिश मूल के लोग इस मामले में मूल जर्मनों के कुछ करीब हैं. उनमें 26 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जो समलैंगिक शादियों को नामंजूर करते हैं.

एमजे/एके (ईपीडी)

Deutschland Sternmarsch in Neuwied für Toleranz
तस्वीर: Peter Veit

_________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore