अपनी आवाज का कॉपीराइट लेंगे अमिताभ
६ नवम्बर २०१०उन्होंने कहा कि एक पाठक ने उनके ब्लॉग पर टिप्पणी करके बताया कि उनकी आवाज की नकल का इस्तेमाल एक गुटखा बनाने वाला अपने उत्पाद के विज्ञापन के लिए कर रहा है. इस बात से अमिताभ को बहुत धक्का पहुंचा. उन्होंने लिखा है, "न सिर्फ यह नैतिक तौर पर बुरा है बल्कि यह मेरी छवि को भी खराब करता है. एक ऐसा आदमी जो न धूम्रपान करता है और किसी भी तरह के धूम्रपान या अन्य नशे के विज्ञापन से दूर रहता है, उसके लिए यह घृणास्पद है कि कोई नैतिकता और देश दोनों के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है."
अमिताभ कहते हैं कि ऐसी परिस्थितियों के देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. वह कानून का सहारा लेकर ऐसे नियम बनाने के पक्ष में हैं जो भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोक सकें.
अमिताभ ने मशहूर हस्तियों को इस तरह की गतिविधियों से बचाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "व्यापारिक फायदे के लिए हमारी इजाजत के बिना कार्टून बनाकर हमारी छवियां इस्तेमाल की जा रही हैं. मुझे लगता है कि यह पूरी तरह अन्याय है और स्वीकार करने योग्य नहीं है."
उन्होंने कहा कि मुझे इस मुद्दे पर कोई समस्या नहीं है लेकिन इजाजत लेने और कॉन्ट्रैक्ट में जिम्मेदारियां तय की जानी चाहिए ताकि किसी हस्ती या उसके ब्रैंड की रक्षा की जा सके.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार