1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अपनी आवाज का कॉपीराइट लेंगे अमिताभ

६ नवम्बर २०१०

बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन अपनी आवाज को कॉपीराइट के अधीन लाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि इस बारे में वह पिछले काफी समय से सोच रहे थे और अब इस पर काम चल रहा है.

https://p.dw.com/p/Q0F3
तस्वीर: AP

उन्होंने कहा कि एक पाठक ने उनके ब्लॉग पर टिप्पणी करके बताया कि उनकी आवाज की नकल का इस्तेमाल एक गुटखा बनाने वाला अपने उत्पाद के विज्ञापन के लिए कर रहा है. इस बात से अमिताभ को बहुत धक्का पहुंचा. उन्होंने लिखा है, "न सिर्फ यह नैतिक तौर पर बुरा है बल्कि यह मेरी छवि को भी खराब करता है. एक ऐसा आदमी जो न धूम्रपान करता है और किसी भी तरह के धूम्रपान या अन्य नशे के विज्ञापन से दूर रहता है, उसके लिए यह घृणास्पद है कि कोई नैतिकता और देश दोनों के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है."

Der indische Superstar Amitabh Bachchan
तस्वीर: UNI

अमिताभ कहते हैं कि ऐसी परिस्थितियों के देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. वह कानून का सहारा लेकर ऐसे नियम बनाने के पक्ष में हैं जो भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोक सकें.

अमिताभ ने मशहूर हस्तियों को इस तरह की गतिविधियों से बचाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "व्यापारिक फायदे के लिए हमारी इजाजत के बिना कार्टून बनाकर हमारी छवियां इस्तेमाल की जा रही हैं. मुझे लगता है कि यह पूरी तरह अन्याय है और स्वीकार करने योग्य नहीं है."

उन्होंने कहा कि मुझे इस मुद्दे पर कोई समस्या नहीं है लेकिन इजाजत लेने और कॉन्ट्रैक्ट में जिम्मेदारियां तय की जानी चाहिए ताकि किसी हस्ती या उसके ब्रैंड की रक्षा की जा सके.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें