अपनी लगन से औरों को भी प्रेरित करते हैं शाहरुख
४ जनवरी २०११रा.वन एक सुपरहीरो फिल्म है जिसे बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में गिना जा रहा है. रा.वन शाहरुख खान के घरेलू प्रोडक्शन में बन रही है और उसमें अर्जुन आरए वन जबकि शाहरुख जी.वन की भूमिका में हैं. अर्जुन रामपाल रा.वन को शाहरुख खान का ऐसा महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बता रहे हैं जिसके लिए उन्होंने अपना सब कुछ झोंक दिया है. अर्जुन के मुताबिक शाहरुख का जज्बा ही इस फिल्म को आगे बढ़ा रहा है.
"रा.वन फिल्म के लिए शाहरुख कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. मैंने शाहरुख के साथ पहले भी काम किया है और उनके समर्पण और काम के प्रति दीवानगी को नजदीक से देखा है. लेकिन जो कुछ मैंने रा.वन फिल्म में देखा है वैसा अतुलनीय है. इस फिल्म को बेहद खास बनाने के लिए वह जिस तरह की कोशिश कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है. उनकी लगन अन्य कलाकारों को भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करती है."
रा.वन में जबरदस्त ताकत रखने वाले खलनायक की भूमिका निभाने के लिए अर्जुन रामपाल को किरदार में फिट बैठने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. "मुझे किरदार के लायक बनने के लिए शारीरिक रूप से कड़ी मेहनत करनी पड़ी. मेरे किरदार के मुताबिक मुझे अपनी फिटनेस बढ़ानी पड़ी. शाहरुख का कहना है कि फिल्म की सफलता के लिए जरूरी है कि मैं दर्शकों को प्रभावित कर सकूं." रा.वन के लिए अर्जुन रामपाल ने साढ़े तीन महीने तक कड़ी ट्रेनिंग की.
इससे पहले अर्जुन रामपाल शाहरुख के साथ ओम शांति ओम और डॉन में काम कर चुके हैं और वह कहते हैं कि रा.वन उनके लिए बेहद खास है. अर्जुन रामपाल के लिए 2010 अच्छा रहा और उनकी हाउसफुल, राजनीति, वी आर फैमिली फिल्में रिलीज हुई हैं.
फिल्म के कुछ दृश्यों को रिलीज किया गया है और अर्जुन दर्शकों को भरोसा दिला रहे हैं कि जिस पैमाने पर फिल्म की शूटिंग हुई और जैसे स्पेशल इफेक्ट फिल्म में इस्तेमाल किए गए हैं वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप है. इससे पहले अर्जुन रामपाल शाहरुख के साथ ओम शांति ओम और डॉन में काम कर चुके हैं और वह कहते हैं कि रा.वन उनके लिए बेहद खास है. अर्जुन रामपाल के लिए 2010 अच्छा रहा और उनकी हाउसफुल, राजनीति, वी आर फैमिली फिल्में रिलीज हुई हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: आभा एम