अमेरिका ने ईयू पर शुल्क लगाए
३१ मई २०१८अमेरिकी वाणिज्य मंत्री विल्बुर रोस ने कहा है कि यूरोपीय संघ, कनाडा और मेक्सिको से होने वाले स्टील आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क और एल्युमीनियम आयात पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है.
गुरुवार को उन्होंने कहा शुक्रवार की समयसीमा से पहले कोई डील न होने की स्थिति में नए शुल्क मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगे. उन्होंने कहा, "एक तरफ हम कनाडा और मेक्सिको से वार्ता को लेकर उत्साहित हैं तो दूसरी तरफ यूरोपीय आयोग के साथ भी, क्योंकि और भी कई मुद्दे हैं जिन्हें सुलझाया जाना है."
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मार्च में इन शुल्कों को लागू किया था, जिसका निशाना मुख्य तौर पर चीन था. लेकिन बाद में अमेरिका ने फिर कई देशों को इससे अस्थायी रियायत दे दी और इन रियायतों के बदले और ज्यादा स्थाई रियायतें हासिल करने के लिए हर देश के साथ वार्ता शुरू की.
कहां कहां बंद करेगा अमेरिका अपना कारोबार
यूरोपीय संघ को भी रियायत मिली थी और वह ट्रंप प्रशासन के साथ बात कर रहा था. लेकिन इस रियायत की समयसीमा शुक्रवार को खत्म होनी है. अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस वार्ता से जुड़े लोगों के हवाले से कहा है कि आखिरी वक्त पर कोई डील होने की संभावना नहीं है. यूरोपीय अधिकारियों ने इस बारे में पेरिस में अमेरिकी अधिकारियों से बात की लेकिन उनके बीच कोई सहमति नहीं बन पाई.
यूरोपीय आयोग का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टील और एल्युमीनियम की अत्यधिक मात्रा के लिए वह जिम्मेदार नहीं है इसलिए उसे इन शुल्कों से स्थायी रूप से रियायत मिलनी चाहिए. लेकिन अमेरिकी वाणिज्य मंत्री रोस ने संकेत दिया कि अब और रियायत नहीं दी जा सकती है.
उधर यूरोपीय संघ ने भी जवाबी कदम उठाने का संकेत दिया है. उसका कहना है कि वह भी अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर शुल्क लगाएगा, जिनमें हार्ले डेविडसन मोटरबाइक, ब्लू जीन्स, मक्के की व्हिस्की, संतरे का जूस और मूंगफली का बटर शामिल है.
एके/ओएसजे (एपी, एएफपी)
निवेश के लिहाज से टॉप 10 देश