1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में बैटमैन के शो में फायरिंगः 14 मरे

२० जुलाई २०१२

अमेरिकी शहर डेनवर में हुई गोलीबारी में 14 लोग मारे गए हैं. नई फिल्म बैटमेन की प्रीमियर देखने आए लोगों पर एक बंदूकधारी ने हमला किया. पुलिस ने कहा है कि करीब 50 लोग घायल हैं.

https://p.dw.com/p/15bsf
तस्वीर: AP

डेनवर के पुलिस प्रमुख डैन ओट्स ने कूसा समाचार चैनल को बताया कि इस घटना में कई लोग मारे गए हैं या घायल हुए हैं. हमला डेनवर के पास ऑरोरा में रात के करीब 12 बजे हुआ जब कई लोग बैटमैन सीरीज की नई फिल्म देखने थियेटर पहुंचे. हमलावर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. यह भी नहीं कहा गया है कि कहीं यह आतंकवादी हमला तो नहीं.

अमेरिकी चैनल सीएनएन का कहना है कि कोलोरैडो विश्वविद्यालय के अस्पताल में 20 मरीज पहुंचे हैं और सबको गोलियां लगी हैं. चैनल में पुलिस प्रवक्ता कैसिडी कार्लसन का हवाला देकर कहा गया है कि तनाव अब भी बना हुआ है और उनके पास इस वक्त इससे ज्यादा जानकारी नहीं है. पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस बीच समाचार एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि की है कि कम से कम 14 लोग मारे गए हैं और 50 घायल हो गए हैं.

रेडियो के मुताबिक नकाब पहना एक बंदूकधारी ऑरोरा मॉल के थियेटर में घुसा जहां नई बैटमैन फिल्म की प्रीमियर चल रही थी. उसके बाद हमालवर ने धुआं और आंसू गैस बम छोड़े. फिल्म देखने पहुंचे हेडन मिलर ने कूसा टीवी चैनल को बताया कि वह सिनेमाघर के अंदर थे जब उन्हें गोलियों की आवाजें सुनाई दीं, "छोटे छोटे विस्फोट की आवाज के साथ लोगों के चीखने की आवाजें आईं." मिलर को पहले लगा कि यह फिल्म की प्रीमियर का हिस्सा है लेकिन फिर उन्होंने लोगों को थियेटर से बाहर जाते देखा.

थियेटर की प्रवक्ता निकोल विलियम्स ने कहा कि दो लोगों की हालत काफी गंभीर है और उन्हें पास के स्वीडिश मेडिकल सेंटर भेजा गया है. उनके मुताबिक राहत टीम और लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तैयार है.

एमजी/एजेए(डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी