अमेरिका में हार्वे का हाहाकार
अमेरिकी राज्य टेक्सस में 215 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाला चक्रवाती तूफान आया है. हरिकेन हार्वे ने भारी तबाही मचायी.
सब कुछ उड़ाता तूफान
12 साल बाद अमेरिकी जमीन पर इतना ताकतवर तूफान आया है. 215 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाला तूफान सब कुछ मटियामेट करता आगे बढ़ा.
अंधेरे में डूबे इलाके
टेक्सस प्रांत के कॉर्पस क्रिस्टीज शहर में हार्वे ने दर्जनों पेड़ उखाड़ दिये. तूफान से बिजली की सप्लाई भी उखड़ गई.
राहत के आसार कम
तीन घंटे के कोहराम के बाद हार्वे कुछ कमजोर पड़ा. लेकिन इसके बावजूद हवाओं की रफ्तार 201 किलोमीटर प्रतिघंटा बनी रही.
शहर के शहर खाली
रॉकपोर्ट और पैट्रिक रियोस जैसे शहरों को खाली करा लिया गया है. स्थानीय प्रशासन ने बचे खुचे लोगों से भी तुरंत घर छोड़कर सुरक्षित जगहों में जाने की अपील की.
हवा से कोई मदद नहीं
तूफान के आगे हैलिकॉप्टर जैसी इमरजेंसी सेवा नाकाम साबित हुई. तूफान की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि हैलिकॉप्टरों के लिए उड़ान भरना मुमकिन नहीं हुआ.
चेतावनी पर चेतावनी
नेशनल हरिकेन सेंटर ने चेतावनी देते हुए कहा कि लोग किसी भी सूरत में समुद्र के करीब न जाएं. 12 फुट ऊंची समुद्री लहरों की चेतावनी दी गई है.
जारी रहेगा कोहराम
तूफान के रास्ते का सही सही पता नहीं चल पा रहा है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि हार्वे का कहर शनिवार से बुधवार तक जारी रहेगा.
पुराने खौफ की याद
इससे पहले अमेरिका में 2005 में दो बेहद शक्तिशाली तूफान कैटरिना और विल्मा आए थे. दोनों ने 2000 से ज्यादा लोगों की जान ली.