अमेरिकी विदाई की योजना तैयार
१५ नवम्बर २०१०अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अमेरिका के विशेष दूत होलब्रुक ने रेडियो पाकिस्तान की एक परिचर्चा में रविवार को कहा कि अमेरिकी फौजों को वापस बुलाने का मतलब उसे त्याग देना नहीं बल्कि परिवर्तन है. पाकिस्तान रेडियो के मुताबिक हॉलब्रुक ने कहा, "हम अफगानिस्तान की सरकार और वहां के लोगों को संप्रभुता देना चाहते हैं."
हॉलब्रुक के इस बयान से ठीक पहले अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने द वॉशिंगटन पोस्ट अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका को अफगानिस्तान में अपनी सैन्य गतिविधियां कुछ कम करनी चाहिए.करजई ने कहा कि लगभग 10 साल से जंग चल रही है और अफगान जनता की बेचैनी बढ़ रही है. उन्होंने कहा, "वक्त आ गया है जब अफगानिस्तान में "जूतों" की संख्या कुछ कम की जाए. अफगान जनता की जिंदगी में घुसपैठ कम करनी होगी."
वैसे होलब्रुक ने कहा कि अमेरिकी सेना के मौजूदा ऑपरेशन उन्हीं (करजई) की सरकार और जनता की तालिबान से रक्षा के लिए चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "अगले हफ्ते नाटो देशों का एक सम्मेलन होगा जिसमें राष्ट्रपति बराक ओबामा और राष्ट्रपति हामिद करजई दोनों को अपनी योजनाएं और नीतियां बताने के लिए बुलाया जाएगा." वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा है कि शुक्रवार से लिस्बन में शुरू होने वाले इस सम्मेलन में अमेरिकी सरकार अफगानिस्तान में सुरक्षा जिम्मेदारियां स्थानांतरित करने की योजना पेश करेगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार