अयोध्या मामले की सुनवाई टली
५ अक्टूबर २०१०उत्तर प्रदेश में रायबरेली की अदालत में मंगलवार को इस मामले की अहम गवाह पूर्व आईपीएस अधिकारी अंजू गुप्ता की गवाही होनी थी. बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के वक्त अंजू गुप्ता बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा अधिकारी थीं. इस कांड में आडवाणी सहित अन्य लोगों की भूमिका की जांच को लेकर यह मामला चल रहा है.
अभियोजन पक्ष की ओर से बताया गया कि रायबरेली के चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह के ट्रांसफर के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अब तक उनकी जगह किसी की नियुक्त नहीं की है. अब सुनवाई की अगली तारीख 26 अक्टूबर तय की गई है.
स्थानीय प्रशासन ने बताया है कि जिला जज ने मजिस्ट्रेट की नियुक्त को लेकर हाई कोर्ट को पत्र लिखा है और शीघ्र ही नियुक्त की संभावना है. इस बीच हाई कोर्ट के फैसले की समीक्षा के लिए नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की आज एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. अदालत के 30 सितंबर को आए फैसले के बाद इस मामले पर पार्टी की रणनीति तय करने के लिए यह पहली बैठक होगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भी इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद है.
रिपोर्टः पीटीआई निर्मल
संपादनः ए जमाल