अरब मूल के जाने माने सितारे
हॉलीवुड हो, संगीत या व्यापार - इन कई क्षेत्रों के बेहद सफल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर लोग अरब मूल के हैं. इन सेलेब्रिटीज के बारे में जानकर शायद आपको भी हैरानी हो.
स्टीव जॉब्स
एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स के पिता अब्दुलफतह जंदाली सीरियाई मुसलमान के थे. उनको जन्म देने वाली मां जोआना शिब्ले के माता-पिता को मुस्लिम लड़के से संबंध पर आपत्ति थी. नतीजतन उन्हें बचपन में ही पॉल और क्लारा जॉब्स ने गोद ले लिया.
आरियाना ग्रांडे
अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री आरियाना ने 2014 में फेसबुक पर पोस्ट लिखा, "मुझे अभी पता चला कि मेरे दादा दादी काफी हद तक ग्रीक और थोड़े उत्तरी अफ्रीकी हैं..और मुझे लगता था कि मैं इतावली हूं. मैं हूं कौन?" कई दूसरे सेलेब्रिटीज की ही तरह वे भी अरब मूल की हैं.
शकीरा
कोलंबिया में जन्मी विश्वप्रसिद्ध गायिका-गीतकार शकीरा के पिता लेबनान से थे और मां कोलंबियाई. हालांकि शकीरा के दादा-दादी प्रवासी के रूप में लेबनान से न्यूयॉर्क शहर पहुंचे थे, जहां उनके पिता का जन्म हुआ.
अमाल क्लूनी
मशहूर मानवाधिकार वकील और कार्यकर्ता हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी की पत्नी भी हैं. अमाल का जन्म भी लेबनान में हुआ और शुरुआती साल उन्होंने बेरूत में बिताये. फिर उनका परिवार यूरोप में आप्रवासी बन कर पहुंचा.
सलमा हायक
50 साल की उम्र में भी सेक्स सिंबल के खिताब से नवाजी जाने वाली अभिनेत्री सलमा हायक मेक्सिको में जन्मी थी. उनकी मां मेक्सिकन और पिता लेबनानी थे. मां की तरफ से वे स्पैनिश मूल की भी हैं.
जिजी हदीद
अमेरिकी सुपरमॉडल जिजी हदीद फलस्तीनी हैं और उनका असली नाम येलेना नौरा हदीद है. उनकी अभिनेत्री मां डच-अमेरिकी मूल की योलांडा फोस्टर और पिता फलस्तीन के रियल स्टेट डेवलपर मोहम्मद हदीद थे. जिजी की बहन बेला भी मॉडल है.
आंद्रे आगासी
पूर्व टेनिस विश्व चैंपियन आंद्रे आगासी का अपने पिता की ओर से अरब मूल था. उनके पिता इमानुएल 'माइक' आगासी ईरान में पैदा हुए और वहीं पले बढ़े. फिर आगे चल कर ईरान के ओलंपिक बॉक्सिंग चैंपियन भी बने.
टेरी हैचर
लोकप्रिय टीवी सीरियल डेसपरेट हाउसवाइफ की अभिनेत्री टेरी हैचर की मां सीरिया की हैं. वे आधी वेल्श और आधी सीरियाई मूल की मशहूर अमेरिकी अभिनेत्री हैं.