असीम प्रकृति को लेंस में उतारने की कोशिश
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ दि इयर 2016 का खिताब जीतने के लिए दुनिया भर के 95 देशों से करीब 50,000 प्रविष्टियां पहुंचीं. आपके हिसाब से इस पुरस्कार का 52वां विजेता कौन होना चाहिए. ये रहे विकल्प.
'स्प्लिटिंग दि कैच'
आर्कटिक में नॉर्वे के समुद्र में एक शिकारी नर व्हेल की नजर जब फिशिंग बोट से फेंकी गई मछली पर पड़ी तो वो उसके पीछे गया. और तभी फोटोग्राफर ऑदुन रिकार्डसेन ने यह तस्वीर ली.
'गोल्डेन रेलिक'
पूर्वोत्तर भारत में उमानंदा नाम के एक छोटे से द्वीप पर खतरे में पड़े चुके सुनहरे लंगूरों की प्रजाति पाई जाती है. अक्सर पेड़ों पर काफी ऊंचाई में रहने वाले लंगूर को जमीन पर देख फोटोग्राफर ध्येय शाह ने उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया.
'ब्लास्ट फर्नेस'
दुनिया की कुछ सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक किलाउइया हवाई में प्रशांत महासागर के किनारे स्थित है. रात के अंधेरे में इसके फूटने पर जो चटक रंग दिखते हैं उन्हें फोटोग्राफर ऑलेक्सांद्रे हेक ने लेंस में उतारा है.
'कैमोफ्लाजिंग फिश'
ध्यान से देखें तो इस तस्वीर में एक नहीं दो तरह की मछलियां नजर आएंगी. इनकी त्वचा में खास तरह की स्केल्स पाई जाती हैं जिन्हें ऊपर या नीचे करके ये अपना रंग बदल लेती हैं और रंगहीन पानी में अदृश्य सी हो सकती हैं. पानी के नीचे के इस अद्भुत नजारे की तस्वीर ली है लेगो लियोनार्डो ने.
'स्वॉर्मिंग अंडर दि स्टार्स'
फोटोग्राफर इमरे पोट्यो ने हंगरी में राबा नदी के ऊपर उड़ते मेफ्लाई की दुर्लभ तस्वीर ली है. ककून से लार्वा के निकलने की साल में एक ही बार घटने वाली घटना को पानी के पास से आसमान में जातो देखना अद्भुत है.
'प्लेइंग पैंगोलिन'
फोटोग्राफर लांस फान डे वाइवर को दक्षिण अफ्रीका के जंगल में एक कौतूहल से भरा शेर मिला. वहां पाई जाने वाली एक तरह की जंगली छिपकली को उलट पलट करता शेर अपने नुकीले पंजे के बावजूद उसका खोल नहीं भेद सका.
'कलेक्टिव कोर्टशिप'
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के अपर स्पेंसर गल्फ में पाई जाने वाली ये खूबसूरत और विशाल कटल फिश मिलजुल कर सहवास करती हैं. जैसे स्कॉट पोर्टेलीकी इस फोटो में बड़ा सा नर अपनी ओर ध्यान खींचने के लिए त्वचा का रंग, बनावट, पैटर्न सब बदल बदल कर दिखाता है.
'टर्माइट टॉसिंग'
बोत्सवाना और दक्षिण अफ्रीका की सीमा पर स्थित कगालागडी ट्रांसफ्रंटियर पार्क पहुंचे फोटोग्राफर विलेम क्रूगर को यह पीली चोंच वाला हॉर्नबिल पक्षी मिला. और उन्होंने ठीक उस पल को कैमरे में कैद किया जब वो अपना पसंदीदा खाना यानि कुरकुरे दीमक को गटकने वाला था.