आईएमएफ प्रमुख सेक्स कांड में गिरफ्तार
१५ मई २०११न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर फ्रांस की फ्लाइट पेरिस के लिए उड़ान भरने की तैयारी में थी. लेकिन उड़ान से ठीक 10 मिनट पहले एयरपोर्ट की पुलिस विमान में घुसी और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस काह्न को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. 62 साल के काह्न पर मैनहटन के एक होटल की महिला कर्मचारी ने यौन बदसलूकी का आरोप लगाया है.
32 साल की महिला कर्मचारी के मुताबिक होटल के कमरे के भीतर आईएमएफ प्रमुख ने उन पर यौन हमला किया. महिला किसी तरह काह्न के कमरे से भागी. इसके बाद महिला ने पुलिस से काह्न की शिकायत की. पेशे से वकील और नेता रह चुके फ्रांसीसी नागरिक काह्न को फ्लाइट से उतार कर गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल वे न्यूयॉर्क पुलिस की हिरासत में हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.
यह दूसरा मौका है जब काह्न रंगीन मिजाजी के चक्कर में फंसते नजर आ रहे हैं. 2008 में भी वह आईएमएफ की एक महिला सहकर्मी से यौन संबंध बनाने के चक्कर में फंसे. आरोपों के मुताबिक महिला सहकर्मी से संबंध बनाने के बाद काह्न ने कई संस्थाओं को नियमों को खिलाफ वित्तीय मदद दी. काह्न आईएमएफ के स्टाफ और अपनी पत्नी से इस कांड के लिए माफी मांग चुके हैं. मामले की जांच अब भी जारी है. काह्न तीन बार शादी कर चुके हैं, उनकी तीसरी शादी फिलहाल सलामत है.
2007 में काह्न को पांच साल के लिए आईएमएफ का प्रमुख बनाया गया. उनका सालाना वेतन 4,20,930 डॉलर है. इसके अलावा उन्हें मोटी रकम भत्तों के रूप में भी मिलती है. फ्रांस की सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख नेता काह्न को 2012 के राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीद्वार भी बताया जा रहा है. फ्रांस के वित्त मंत्री रह चुके काह्न को रविवार को जर्मन चासंलर अंगेला मैर्केल से मिलना था लेकिन अब ये मुलाकात और आने वाला समय उनके लिए मुश्किलों से भरा सा लगता है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए जमाल