आईपीएल के एक बल्लेबाज पर भी 'शक'
७ सितम्बर २०१०द ऑस्ट्रेलियन अखबार ने आईपीएल के दो गुमनाम अधिकारियों के हवाले से लिखा है, "एक बल्लेबाज इतने संदेहास्पद तरीके से खेला कि उसके व्यवहार के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. ये दोनों अधिकारी मानते हैं कि इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बहुत ही संदेहास्पद रहा. वे इस खिलाड़ी का नाम इसलिए नहीं ले रहे हैं कि क्योंकि इससे भारत में विवाद होगा."
अधिकारियों ने पाया कि इस खिलाड़ी का प्रदर्शन हैरत में डालता है. खास कर जैसे जैसे पारी खत्म होने को आती, वह रन बनाने की रफ्तार धीमी कर देता, जबकि होना उसका उल्टा चाहिए. वे कहते हैं, "उसने लगातार क्षमता से कम प्रदर्शन किया. अकसर लगता कि उसकी खेल में दिलचस्पी ही नहीं है, या फिर ध्यान कहीं और है."
रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के अधिकारियों को इस बात की शिकायत मिलती रही हैं कि विभिन्न फ्रैंचाइजी मैचों में "धांधली" करती हैं. ये अधिकारी कहते हैं कि इस खिलाड़ी पर कुछ समय के लिए निगरानी रखी गई. अखबार लिखता है कि आईसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी और सुरक्षा यूनिट इस बात से परेशान रहती है कि उप महाद्वीप में खिलाड़ियों के संदेहास्पद व्यवहार के बारे में जानकारी मिलने के बाद भी क्रिकेट बोर्ड कुछ नहीं करते हैं.
एक ब्रिटिश अखबार की तरफ से स्टिंग ऑपरेशन के जरिए स्पॉट फिक्सिंग के खुलासे के बाद पाकिस्तान टीम और आईपीएल मुख्य निशाने पर हैं. स्पॉट फिक्सिंग के मामले में आईसीसी ने तीन पाकिस्तानी क्रिकेटों सलमान बट, मोहम्मद आमेर और मोहम्मद आसिफ को निलंबित कर दिया है. स्कॉटलैंड यार्ड मामले की छानबीन कर रही है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः आभा एम