1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल के नए नियमों में उलझे शाहरुख खान

७ सितम्बर २०१०

कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान को आईपीएल के नए नियम उलझा रहे हैं. किंग खान के मुताबिक नए नियम पूरी तरह उनकी समझ में नहीं आ रहे हैं. आईपीएल में अगले साल से लागू होंगे नए नियम.

https://p.dw.com/p/P6VA
तस्वीर: UNI

आईपीएल-3 में 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा. योजना के मुताबिक दोनों ग्रुपों की टीमों के बीच 74 मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा नवंबर में टीमों को खिलाड़ियों के लिए नए सिरे से बोली लगानी होगी. आठ पुरानी टीमें चाहें तो अपने चार पुराने खिलाड़ियों को बरकरार रख सकेंगी, बाकी का कोटा नई खुली नीलामी से भरेगा. पुराने खिलाड़ियों को किस कीमत पर रखा जाएगा, इस बात का फैसला टीम मैंनेजमेंट करेगा.

इन बदलावों से कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान परेशान हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शाहरुख ने अपनी चिंता का इजहार भी कर दिया. अपने ट्विट में उन्होंने कहा, ''नए आईपीएल के नियम थोड़े भ्रामक हैं.''

किंग खान के मुताबिक नीलामी में सभी खिलाड़ियों को शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से नीलामी सबके लिए साफ रूप से खुली रहेगी. शाहरुख कहते हैं, ''दो टीमें नई आई हैं, यह अच्छा है. सभी खिलाड़ियों को नीलामी के पूल में शामिल होना चाहिए. साफ और सीधा.''

2011 के आईपीएल सत्र में कोच्चि और पुणे की टीमें भी हिस्सा लेंगी. टीम के मालिकों के खर्च की सीमा भी बढ़ा दी गई है. अब 10 टीमें खिलाड़ियों पर 90 लाख डॉलर खर्च कर सकेंगी. इसका मतलब है कि अगर टीमें चार पुराने खिलाड़ियों को रखती हैं तो दूसरे खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए उनके पास सिर्फ 45 लाख डॉलर ही बचेंगे. नए नियमों के मुताबिक एक टीम ज्यादा से ज्यादा 30 खिलाड़ी ही रख सकती है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें